उत्तराखंड में बुलडोजर एक्शन, अवैध मजार ध्वस्त

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन का रुख सख्त बना हुआ है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के स्पष्ट निर्देशों के बाद अवैध मजारों पर कार्रवाई तेज कर दी गई है। देहरादून शहर सहित आसपास के इलाकों में सरकारी भूमि पर बने अवैध धार्मिक ढांचों को हटाने का अभियान लगातार जारी है। इसी क्रम में बीती रात घंटाघर क्षेत्र के पास एचएनबी कॉम्प्लेक्स में बनी एक अवैध मजार को बुलडोजर चलाकर गिरा दिया गया। कार्रवाई के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रहा।

यह भी पढ़ें 👉  कड़ाके की ठंड ने बढ़ाई मुश्किलें, अगले 5-6 दिन रहेंगे बेहद ठंडे

नगर प्रशासन, एमडीडीए और नगर निगम की संयुक्त टीम ने देर रात अभियान चलाते हुए मजार के साथ बने टीन शेड और मलबे को पूरी तरह हटाया। इस दौरान नगर मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह, एसडीएम हरिगिरि, पुलिस अधीक्षक नगर प्रमोद कुमार समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।

नगर मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देश पर पहले अवैध संरचना का सर्वे कराया गया था। इसके बाद एमडीडीए की ओर से भूमि और निर्माण से जुड़े दस्तावेज प्रस्तुत करने के लिए नोटिस जारी किया गया, लेकिन तय समय सीमा में संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि कार्रवाई के दौरान किसी प्रकार के अवशेष नहीं पाए गए।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में वेतन विवाद: प्रवक्ताओं के पक्ष में हाईकोर्ट का अंतरिम आदेश

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हाल ही में जिला प्रशासन के साथ बैठक में सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाने को लेकर सख्त निर्देश दिए थे। प्रशासन के मुताबिक देहरादून शहर और आसपास के क्षेत्रों में सरकारी जमीन पर बनी दो दर्जन से अधिक अवैध मजारों को चिन्हित किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में सियासी हलचल के बीच पूर्व विधायक की बढ़ीं मुश्किलें

प्रदेशभर में चल रहे इस अभियान के तहत अब तक करीब 11 हजार एकड़ सरकारी भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया जा चुका है। साथ ही राज्य में अब तक 573 अवैध मजारों को हटाया जा चुका है। प्रशासन का कहना है कि आगे भी अभियान जारी रहेगा और सरकारी भूमि पर किसी भी तरह का अवैध कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Ad_RCHMCT