कूड़ा वाहन चालक से बुलट सवार ने की मारपीट, मुकदमा

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। कूड़ा वाहन चालक के साथ मारपीट का मामला प्रकाश में आया है। आरोप है कि बुलट सवार ने चालक से गाली गलौज, धमकाने व मारपीट की। पीड़ित ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानीः बसंत पंचमी पर सामूहिक यज्ञोपवित संस्कार, दिया ये संदेश

पुलिस को सौंपी तहरीर में कूड़ा वाहन चालक जेल रोड हीरानगर निवासी मोहित रावत ने कहा है कि वह बीते दिवस वह कूड़ा उठा रहा था कि तभी तिकोनिया के पास बुलट संख्या यूके04एएच-1972 का चालक उसके साथ अभद्रता पर उतारू हो गया और गाली गलौज करने लगा। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की गई और जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। मारपीट में उसे गंभीर चोटें आई हैं। जिस पर उसने बेस अस्पताल पहुंच कर अपना उपचार कराया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।