बिग ब्रेकिंग-(रामनगर) चालक की लापरवाही से उफनते नाले में फंसी बस, पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

ख़बर शेयर करें -

Corbetthalchal ramnagar-थाना हाजा पर चौकी गर्जिया मे नियुक्त कानि0 राजीव कुमार द्वारा तहरीरी सूचना दी कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित धनगढी नाला ऊफान आने के कारण रामनगर की ओर से आने वाले वाहन रोडवेज स0 UK 07 PA 5991 को रोका गया

यह भी पढ़ें 👉  धराली में फंसे सैकड़ों जिंदगियों को मिला नया जीवन, चिनूक बना फरिश्ता

परन्तु उक्त वाहन के चालक द्वारा तेजी व लापरवाही से अपने वाहन को बिना रोके धनगढ़ी नाले मे ले जाने तथा  बस मे 10-12 लोग सवार होने तथा उक्त बस बीच नाले मे रूकने तथा बस को जेसीबी की मदद से बाहर निकलवाने जिससे बस मे सवार लोगो का जीवन संकटमय बनाने की दाखिल की ।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तरकाशी में कुदरत का कहर: खीरगंगा में बाढ़, धराली गांव हुआ जलमग्न, कई लोगों के दबने की आशंका

जिसके आधार पर उक्त वाहन के चालक के विरूद्ध एफ0आई0आर0 नं0 289/25 धारा 281/125 बी0एन0एस0 पंजीकृत किया गया ।

Ad_RCHMCT