रामनगर की युवती को डरा-धमका कर चार युवकों ने बनाया हवस का शिकार,मुकदमा दर्ज

ख़बर शेयर करें -

रामनगर। कोतवाली क्षेत्र की एक युवती से सामूहिक दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। चार आरोपियों ने मुरादाबाद के पागवाड़ा में युवती को हवस का शिकार बनाया। विरोध पर डराया-धमकाया गया। शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस और स्मैक तस्कर के बीच मुठभेड़, तस्कर घायल, 260 ग्राम स्मैक बरामद

रामनगर कोतवाली क्षेत्र के टांडा मल्लू निवासी युवती को चार युवक किसी बहाने से उत्तरप्रदेश के पागवाड़ा मुरादाबाद ले गए। जहां चारों ने उसके साथ जोर जबर्दस्ती शुरू कर दी। युवती ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने उसे डराया-धमकाया और उसके साथ दुराचार किया। इसके बाद आरोपी फरार हो गए। बदहवास हालत में घर पहुंची युवती ने परिजनों को आपबीती बताई।

यह भी पढ़ें 👉  दो नाबालिग लड़कियों की कराई जा रही थी शादी, पहुंच गई पुलिस

साथ ही पीड़िता पुलिस की शरण में पहुंची और पुलिस को ‌तहरीर सौंपी। युवती की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों सलमान अंसारी, नदीम, वसीम व सरफराज के खिलाफ आईपीसी की धारा -376 /376(d) /504/ 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।