रेलवे बोर्ड एग्जाम में 4 लाख की डील! नकल पर्ची के साथ अभ्यर्थी गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में भारतीय रेलवे बोर्ड की केंद्रीय ऑनलाइन परीक्षा के दौरान नकल कराने की कोशिश का मामला सामने आया है। देहरादून की पटेल नगर कोतवाली पुलिस ने इस मामले में हरियाणा निवासी एक अभ्यर्थी को पकड़ लिया। आरोपी के पास से परीक्षा में उपयोग की जाने वाली नकल पर्ची भी बरामद हुई है। पूछताछ में उसने हरियाणा में रहने वाले कई अन्य व्यक्तियों के नाम भी बताए हैं, जिनकी तलाश पुलिस कर रही है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानीः संदिग्ध हालात में फंदे पर लटके मिले व्यापारी दंपत्ति के शव

मामला दो दिसंबर का है। आईकैट सॉल्यूशन परीक्षा केंद्र, सहारनपुर रोड पर हो रही परीक्षा के दौरान वेन्यू कमांडिंग ऑफिसर यशवीर (निवासी पुरौला, उत्तरकाशी) को 22 वर्षीय अभ्यर्थी विवेक की गतिविधियाँ संदिग्ध नजर आईं। तलाशी में उसके जैकेट की आस्तीन से नकल पर्ची बरामद हुई, जिसे वह परीक्षा में उपयोग करने की योजना बनाकर लाया था।

शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ लोक परीक्षा अनुचित साधन निवारण अधिनियम 2024 के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी का बुधवार को हल्द्वानी दौरा, जानें पूरा कार्यक्रम

पुलिस पूछताछ में आरोपी विवेक ने कबूला कि परीक्षा पास कराने के लिए उसकी हरियाणा के एक व्यक्ति शर्मा से चार लाख रुपये में डील तय हुई थी। शर्मा ने उसे परीक्षा केंद्र के बाहर मौजूद तीन लोगों से मिलवाया था। आरोप है कि इन लोगों ने परीक्षा से पहले आरोपी के फोन पर एक प्राइवेट मैसेंजर ऐप डाउनलोड कराया और उसी के माध्यम से प्रश्नों के उत्तर भेजकर पर्ची पर लिखवाए थे।

यह भी पढ़ें 👉  दुखद-नैनीताल पुलिस अश्व दल में शामिल अश्व रूबी ने 14 वर्ष की आयु में ली अंतिम सांस, नम आंखों से शोक सलामी देकर ससम्मान किया विदा

जैसे ही विवेक परीक्षा कक्ष में प्रवेश करने लगा, कड़ी जांच के दौरान उसकी चाल पकड़ी गई। पटेल नगर कोतवाली प्रभारी चंद्रभान अधिकारी ने बताया कि इस प्रकरण में किसी संगठित नकल गिरोह की संलिप्तता की संभावना है। आरोपी से जुड़े सभी लोगों और लिंक की गहन जांच की जा रही है ताकि पूरे नेटवर्क का खुलासा हो सके।

Ad_RCHMCT