जिम कॉर्बेट में 52 दिन बाद भी नरभक्षी बाघ का पता नहीं

ख़बर शेयर करें -

25 CCTV कैमरों और ड्राेन की नजर में भी नहीं आ रहा
14 जुलाई को बाइक पर पीछे बैठे युवक को मार डाला था

रामनगर। कॉर्बेट हलचल
जिम कॉर्बेट पार्क से सटे रानीखेत रोड पर मोहान में बाइक सवार युवक की जान लेने वाले खूंखार बाघ ने वन विभाग और पार्क प्रशासन के पसीने छुड़ा रखे हैं। 52 दिन से 40 कर्मचारी उसे तलाश रहे हैं, लेकिन बाघ अब तक हाथ नहीं लगा है। 25 सीसीटीवी कैमरों से निगरानी भी की जा रही है।

दो बाघों की तलाश

बता दें कि 14 जुलाई की शाम छह बजे यूपी के दो युवक बाइक पर अल्मोड़ा से रामनगर आ रहे थे। मोहान के पास एक बाघ ने बाइक पर हमला कर दिया था। बाघ, बाइक पर पीछे बैठे युवक को जंगल की ओर खींच ले गया और उसे मार डाला।
उन्हीं दिनों क्षेत्र में एक और खूंखार बाघ का मूवमेंट देखा गया। इस पर वन विभाग ने दोनों बाघ को पकड़ने का निर्णय लिया। सोमवार को इस अभियान के 52 दिन पूरे हो चुके हैं, लेकिन अब तक बाघ पकड़ में नहीं आए।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर-नशे के इंजेक्शन के साथ एक गिरफ्तार

हाथी से गश्त

हाथी से गश्त और ड्रोन से तलाशी अभियान भी सफल नहीं हो पाया है। खास बात यह है कि इन दिनों भी आबादी के आसपास दो खूंखार बाघ ग्रामीणों द्वारा देखे गए हैं, जिससे उनमें दहशत है।

यह भी पढ़ें 👉  बिग ब्रेकिंग-सरकारी संपत्ति क्षति वसूली (अध्यादेश) को राज्यपाल की मंजूरी,दंगाइयों से सरकारी संपत्ति को हुए नुकसान की करी जायेगी भरपाई


नाइट विजन ड्रोन से नजर
पार्क के वाइल्ड लाइफ वार्डन दिनेश सिंह मंगला ने बताया कि पार्क के कर्मचारी नाइट विजन ड्रोन से बाघ पर नजर बनाए हुए हैं। 


सबसे लंबा सर्च अभियान
यह कॉर्बेट में बाघ पकड़ने को अब तक का सबसे लंबा अभियान बताया जा रहा है। इससे पहले सावल्दे, चोरपानी आदि जगहों पर आदमखोर हो चुके बाघ को मारने में 49 दिन लगे थे।


बाइक सवारों पर हमला
जुलाई की घटना से पहले एक बाघ ने सर्पदुली रेंज में बाइक सवार पर हमला कर उसे मार डाला था। इसके कुछ ही दिन बाद बाइक सवार बीट वाचर पर भी हमला किया। हालांकि जिप्सी पर सवार पर्यटकों को देखकर बाघ भाग गया था।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर ग्रोइंग बड्स स्कूल में धूमधाम से मनाया हिंदी दिवस


पकड़ी गई बाघिन के शावक
पूर्व में पार्क प्रशासन ने एक बाघिन को ट्रेंकुलाइज किया था। उसे रेस्क्यू सेंटर में रखा गया है। बताया जा रहा है कि अब जिन दो बाघों को ट्रेंकुलाइज करने की कोशिश की जा रही है, वह पकड़ी गई बाघिन के शावक हैं।


क्या कहते हैं कॉर्बेट पार्क के डायरेक्टर…
बाघों को पकड़ने के लिए कर्मचारियों के साथ तीन डॉक्टरों की टीम भी काम कर रही है। बाघों को जल्द ट्रेंकुलाइज कर लिया जाएगा।
डॉ. धीरज पांडे, डायरेक्टर कॉर्बेट नेशनल पार्क