युवक की मौत का मामला- दोस्तों पर लगा हत्या का आरोप, तहरीर

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। विगत दिनों कार में मृत अवस्था में मिले युवक के पिता की ओर से तीन लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

बच्चीनगर नं. 1 लामाचौड़ निवासी राजेंद्र सिंह सामंत ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि उसका 22 वर्षीय पुत्र पार्थ राज सिंह सामंत नैनीताल से एलएलबी कर रहा था। बीती 31 अक्टूबर की रात को  9 बजे वह घर से कुछ देर में आने की बात कहकर निकला था लेकिन वह रातभर घर नहीं पहुंचा। अगले दिन दोपहर वह बेहोशी की हालत में मिला था जिसके बाद उसे सांई हास्पिटल ले जाया गया जहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  दुःखद- एएसआई का निधन, पुलिस विभाग में शोक

राजेंद्र सिंह सामंत का आरोप है कि जिस दिन पार्थ घर से निकला था उस दिन उसे उसके दोस्तों के साथ देखा गया था। आरोप है कि इन्हीं दोस्तों ने उसकी हत्या की है। राजेंद्र सिंह ने इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali