अवैध कारोबार करने वाले आरोपियों के खिलाफ लगातार नकेल कसने का प्रशासन के द्वा रा करवाही की जा रही है आज प्रातः समय लगभग 4:30 बजे मुखबिर खास की सूचना पर एक कैंटर यू पी 15/ई टी 8379, कालीमाता रोड इटटवा उधम सिंह नगर मे अवैध खैर प्रकाष्ठ से भरा हुआ बन्नाखेडा रेज स्टाफ व पुलिस के सहयोग से पकड़ा गया।अपराधी मौके से अंधेरा होने के कारण भागने मे सफल रहे। कैंटर मे लगभग 80 कु0 अवैध प्रकाष्ठ भरा है
जिसको अभिरक्षा मे लेकर रेज परिसर बन्नाखेडा मे खडा कर दिया गया है।बरामद प्रकाष्ठ का बाजार मूल्य करीब 6 लाख चालीस हजार आंका गया है। टीम मे व0द0श्रीं शैलेन्द्र चौहान,बालकिशन, व0आ0 श्री धर्मेन्द्र मेहरा,उत्कर्ष व पिनदर राठौर किशन सिह एवं पुलिस से शंकर सिंह विष्ट आदि थे।




