हल्द्वानी। ठग ने भूमि का सौदा कर दो लोगों से लाखों की ठगी कर ली। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर सौंप कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस को सौंपी तहरीर में दारमा भवानी पिथौरागढ़ निवासी गौरव बिंष्ट पुत्र पुष्पेन्द्र सिंह ने कहा है कि उसकी मुलाकात कुछ समय पहले छड़ायल नयाबाद निवासी सुरेंद्र सिंह बिष्ट पुत्र बीएस बिष्ट से हुई। इसके बाद उसने ग्राम हरिपुर कुंवरसिंह में विनीता जोशी पुत्री त्रिलोचन जोशी की जमीन का सौदा किया। साथ ही बयाने के तौर पर अलग-अलग किश्तों में 11.71 लाख की रकम वसूल ली।
इसके बाद जब उसने भूमि की रजिस्ट्री करने को कहा तो वह आनाकानी करने लगा। इस बीच जब उसने भूमि के कागजातों की पड़ताल की तो पता चला कि उक्त भूमि एक वर्ष पूर्व किसी अन्य व्यक्ति को बेची जा चुकी है। पीड़ित का कहना है कि अब आरोपी भी फरार हो गया है। उसने पुलिस से आरोपी पर कार्रवाई के साथ ही रकम वापस की गुहार लगाई है।
इसी तरह दूसरे मामले में जीतपुर नेगी निवासी राकेश जोशी ने सुरेंद्र बिष्ट के खिलाफ तहरीर सौंपी है। कहा है कि उससे धनपुरी में भूखंड बेचने के नाम पर 7.50 लाख की ठगी कर ली गई। पैसे लेने के बाद आरोपी मोबाइल फोन बंद कर फरार हो गया। मामले में पीड़ितों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।