उत्तराखंड में ठंड बढ़ने की चेतावनी  के बीच मुख्यमंत्री धामी ने दिए आवश्यक निर्देश

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड मौसम विभाग द्वारा बारिश और ठंड बढ़ने की चेतावनी के बाद, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी जिलाधिकारियों को जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि रैनबसेरों में पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं और जरूरतमंद लोगों को कंबल, रजाई वितरित की जाएं। इसके अलावा, जिलाधिकारियों को तहसील स्तर पर ठंड से बचाव के लिए उचित इंतजाम करने की भी हिदायत दी गई है।

यह भी पढ़ें 👉  बिग ब्रेकिंग-(रामनगर) सीएम धामी का ‘डेमोग्राफी चेंज और अतिक्रमण मुक्त उत्तराखंड’ सपना साकार करती नैनीताल पुलिस, एक्शन मोड में SSP NAINITAL मंजुनाथ टीसी

मुख्यमंत्री ने शनिवार को सभी जिलाधिकारियों से कहा कि ठंड से बचाव के लिए रैनबसेरे सक्रिय किए जाएं और वहां आवासहीन लोगों, खासकर बच्चों, महिलाओं और बीमार लोगों को तुरंत शिफ्ट किया जाए। इसके साथ ही, प्रमुख स्थानों पर अलाव जलाने की व्यवस्था भी की जाए।

यह भी पढ़ें 👉  बिग ब्रेकिंग-(रामनगर) सीएम धामी का ‘डेमोग्राफी चेंज और अतिक्रमण मुक्त उत्तराखंड’ सपना साकार करती नैनीताल पुलिस, एक्शन मोड में SSP NAINITAL मंजुनाथ टीसी

मुख्यमंत्री ने बताया कि अधिक ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी के कारण निचले इलाकों में भी ठंड में वृद्धि हो सकती है, इसलिए जिला प्रशासन को सावधानी बरतते हुए जरूरतमंदों को सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने की हिदायत दी गई है।

Ad_RCHMCT