उत्तराखंड में ठंड बढ़ने की चेतावनी  के बीच मुख्यमंत्री धामी ने दिए आवश्यक निर्देश

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड मौसम विभाग द्वारा बारिश और ठंड बढ़ने की चेतावनी के बाद, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी जिलाधिकारियों को जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि रैनबसेरों में पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं और जरूरतमंद लोगों को कंबल, रजाई वितरित की जाएं। इसके अलावा, जिलाधिकारियों को तहसील स्तर पर ठंड से बचाव के लिए उचित इंतजाम करने की भी हिदायत दी गई है।

यह भी पढ़ें 👉  राजभवन में ‘‘एक शाम सैनिकों के नाम’’ कार्यक्रम हुआ आयोजित, समान नागरिक सहिंता को लेकर सीएम धामी ने कही ये बड़ी बात

मुख्यमंत्री ने शनिवार को सभी जिलाधिकारियों से कहा कि ठंड से बचाव के लिए रैनबसेरे सक्रिय किए जाएं और वहां आवासहीन लोगों, खासकर बच्चों, महिलाओं और बीमार लोगों को तुरंत शिफ्ट किया जाए। इसके साथ ही, प्रमुख स्थानों पर अलाव जलाने की व्यवस्था भी की जाए।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-रामनगर से चलने वाली रामनगर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस को लेकर अपडेट

मुख्यमंत्री ने बताया कि अधिक ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी के कारण निचले इलाकों में भी ठंड में वृद्धि हो सकती है, इसलिए जिला प्रशासन को सावधानी बरतते हुए जरूरतमंदों को सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने की हिदायत दी गई है।