उत्तराखंड दौरे पर मुख्यमंत्री योगीः धार्मिक अनुष्ठान, किसान मेला और पर्यावरणीय कार्यों में लिया भाग

ख़बर शेयर करें -

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपनी तीन दिवसीय यात्रा पर उत्तराखंड पहुंचे हैं, जहां उन्होंने विभिन्न धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। योगी आदित्यनाथ ने सबसे पहले पौड़ी गढ़वाल स्थित अपने पैतृक गांव पहुंचकर वहां मानगढ़ वासनी देवी मंदिर में पूजा अर्चना की और माता का आशीर्वाद लिया।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने इसके बाद यमकेश्वर के विथ्याणी गांव का दौरा किया, जहां उन्होंने ब्रम्हलीन राष्ट्रसंत महंत अवेदनाथ महाराज की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। इसके बाद उन्होंने श्री आनंद सिंह बिष्ट स्मृति पार्क में 100 फीट लंबा तिरंगा फहराया और दो दिवसीय किसान मेला का उद्घाटन किया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानीः मेयर और पार्षद कल ग्रहण करेंगे शपथ, तैया‌री पूरी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपनी भतीजी की शादी में शामिल होने और अपने पैतृक गांव पंचूर में आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए उत्तराखंड आए हैं। उनका स्वागत जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और गणेश जोशी ने पुष्पगुच्छ देकर किया। इसके बाद मुख्यमंत्री हेलिकॉप्टर से यमकेश्वर के तल्ला बनास गांव पहुंचे, जहां उन्होंने मां गढ़वासिनी मंदिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा में हिस्सा लिया और जनसभा को संबोधित किया।

यह भी पढ़ें 👉  बिग ब्रेकिंग-(उत्तराखंड) DGP का बड़ा एक्शन, घटना मे सम्मिलित तीनों पुलिसकर्मियों को किया गया निलंबित, विभागीय कार्यवाही के भी आदेश जारी

सीएम योगी ने तल्ला बनास गांव में ग्रामीणों के साथ मिलकर रुद्राक्ष के पेड़ों का रोपण किया, जो पर्यावरण संरक्षण के प्रति उनके योगदान को दर्शाता है। इसके अलावा, महा योगी गुरु गोरखनाथ डिग्री कॉलेज में 100 फीट तिरंगा पार्क का अनावरण किया।

यह भी पढ़ें 👉   नव चयनित गन्ना पर्यवेक्षकों को कैबिनेट मंत्री ने सौंपे नियुक्ति

सीएम योगी आदित्यनाथ का उत्तराखंड दौरा शनिवार को समाप्त होगा, और वे देहरादून एयरपोर्ट से लखनऊ लौट जाएंगे। इस यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री ने न केवल धार्मिक आयोजनों में भाग लिया, बल्कि स्थानीय विकास और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी महत्वपूर्ण कदम उठाए।