उत्तराखंडः सीएम धामी ने सुनी समस्याएं, अफसरों को दिए ये निर्देश

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज अपने कैम्प कार्यालय लोहिया हेड में जनता से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को सुना। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को इन समस्याओं के शीघ्र समाधान के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉   ओवरलोड ट्रक के पलटने से अफरा-तफरी, वाहन दबे

मुख्यमंत्री ने इस दौरान खटीमा, बनबसा और टनकपुर से आये नव निर्वाचित नगर पालिका अध्यक्षों और सभासदों को भी बधाई दी। उन्होंने कहा कि “देव तुल्य जनता ने आपको सेवा का अवसर दिया है, इसलिए आपको पूरी निष्ठा और ईमानदारी से जनता की सेवा करनी चाहिए।”

यह भी पढ़ें 👉   फिर बदलेगा उत्तराखंड मौसम, बारिश और बर्फबारी का अलर्ट

इस मौके पर दर्जा मंत्री अनिल कपूर डब्बू, पूर्व विधायक डॉ. प्रेम सिंह राणा, नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष खटीमा रमेश चन्द्र जोशी, बनबसा रेखा देवी, टनकपुर विपिन कुमार, जिला महामंत्री सतीश गोयल, नंदन सिंह खड़ायत, एडीएम अशोक कुमार जोशी, एसपी सिटी उत्तम सिंह नेगी, उप जिलाधिकारी खटीमा रविन्द्र बिस्ट, सितारगंज रविन्द्र जुआठा, मोहनी पोखरिया, भवानी भंडारी, नवीन बोरा, गंभीर सिंह धामी, अजय मौर्या समेत अन्य अधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।