चारधाम के निर्माण कार्यों का जायजा लेने हेमकुंड और बदरीनाथ पहुंचे मुख्य सचिव संधु

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। कॉर्बेट हलचल
उत्तराखंड में बारिश थमने के बाद सोमवार को पहाड़ से लेकर मैदान तक मौसम साफ बना हुआ है। गंगोत्री हाई हेल्गू गाड़ में यातायात खोल दिया गया है। जबकि यमुनोत्री हाईवे कल्याणी के पास अभी भी बंद है।

वहीं, मुख्य सचिव ने बदरीनाथ व हेमकुंड साहिब के पुनर्निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने हेमकुंड साहिब और बदरीनाथ धाम में यात्रा व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। 

सोमवार को हेमकुंड साहिब पहुंचे मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधु ने इमरजेंसी रेस्क्यू कार्यों के लिए नवनिर्मित हेलीपेड, ट्रैक रेलिंग, सुलभ शौचालय व अन्य निर्माण कार्यों का निरीक्षण करने के साथ हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा पहुंच कर गुरु दरबार में मत्था टेका।

इसके बाद मुख्य सचिव हेलीकॉप्टर से बदरीनाथ पहुंचे। यहां मास्टर प्लान के तहत संचालित पहले चरण के पुनर्निर्माण कार्यों का जायजा लेते हुए निर्माण में तेजी लाने के निर्देश दिए। 

इस दौरान जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने मुख्य सचिव को बदरीनाथ में निर्माण कार्यों की प्रगति के बारे में बताया। इस दौरान मुख्य सचिव ने भगवान बदरीनाथ के दर्शन करने के साथ ही बदरीनाथ से मूसापानी तक बॉर्डर डेवलपमेंट प्लान के तहत सड़क मार्ग का निरीक्षण भी किया।

निरीक्षण के दौरान अधीक्षण अभियंता राजेश शर्मा, एसडीएम कुमकुम जोशी, गावर कंस्ट्रक्शन के प्रोजेक्ट डायरेक्टर पीएल सोनी, ईओ सुनील पुरोहित सहित निर्माणदायी एवं कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारी मौजूद थे। 

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali