यहां फटा बादल, मलवे में दबा गुंजी- कालापानी को जोड़ने वाला बैली ब्रिज

ख़बर शेयर करें -

पिथौरागढ़। यहां देर रात बादल फटने से गुंजी- कालापानी को जोड़ने वाला बैली ब्रिज मलबे में दब गया है। जबकि सड़क कई स्थान पर ध्वस्त हो गई।

बृजेश होतियाल ने बताया कि मंगलवार की रात बादल फटने के कारण नाग पर्वत से निकलने वाले नचेती नाले का पानी एकाएक बढ़ गया। जिसके चलते पानी के साथ भारी मात्रा में मलबा भी आ गया।  सड़क ध्वस्त होने से कालापानी से लिपुलेख तक वाहनों का आवाजाही बंद हो गई है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडः गायब हो गया निलंबित अभियंता का कंप्यूटर, मच गया हड़कंप

जिस स्थान पर पुल मलबे में दबा है वह कालापानी मंदिर से नीचे एक किलोमीटर दूर गुंजी की ओर है। घटना की सूचना मिलने पर बीआरओ की 65 आरसीसी यूनिट के अधिकारी, सेना, आईटीबीपी और एसएसबी के अधिकारी भी मौके में पहुंचे हैं। बीआरओ के अधिकारियों ने प्रशासन को घटना की सूचना दे दी है।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali