कर्मचारियों और पेंशनर्स के बढ़े हुए महंगाई भत्ते पर सीएम धामी ने लगाई मुहर

ख़बर शेयर करें -

देहरादून । मकर संक्रांति से पहले ही राज्य के कर्मचारियों व पेंशनर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है कि चार प्रतिशत बढ़े हुए महंगाई भत्ते पर मुख्यमंत्री धामी की मुहर लग गई है। केंद्र की तर्ज पर एक जुलाई से कर्मचारियों को चार प्रतिशत बढ़ा महंगाई भत्ता मिलेगा।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-सूचना विभाग में 06 कार्मिकों को मिली पदोन्नति

मुख्यमंत्री ने इसकी पत्रावली पर अनुमोदन दे दिया वहीं आज शनिवार को इसका आदेश जारी हो गया विभिन्न संगठनों की मांग के बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चार प्रतिशत बढ़े हुए महंगाई भत्ते की पत्रावली को अनुमोदन दे दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-उत्तराखंड मे देह व्यापार का भंड़ाफोड़, 04 महिलाएं और 03 पुरुष हिरासत में

इससे पहले दिन में उत्तराखंड अधिकारी कर्मचारी शिक्षक समन्वय समिति ने मुख्यमंत्री से महंगाई भत्ता बढ़ाने की मांग की थी। केंद्र के समान महंगाई भत्ता चार प्रतिशत बढ़ाने की मांग कई माह से चल रही है। शुक्रवार को मुख्यमंत्री ने इसकी पत्रावली पर अनुमोदन दे दिया। शनिवार को इसका आदेश जारी हो गया। 

Ad_RCHMCT