देर रात निर्माणाधीन मकान में घुसे चोरों ने श्रमिकों से लूटा सामान

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। निर्माणाधीन मकान में चोरी करने घुसे चोरों ने अंदर सो रहे श्रमिकों से लूटपाट कर दी। मामले में पीड़ितों ने पुलिस को तहरीर सौंप कार्रवाई की मांग की है।

पुलिस को सौंपी तहरीर में अंकित मणि त्रिपाठी पुत्र उपेन्द्र मणि त्रिपाठी ने कहा है कि वह इन दिनों अपने भाई के साथ विकास नगर बिठौरिया नंबर एक निवासी पंकज जोशी के निर्माणाधीन मकान में पेंट का काम रहा है। दोनों रात में वहीं सोते हैं। बीती देर रात दोनों भाई अंदर सोये हुए थे ‌कि तभी अज्ञात चोर मकान में लगी बिजली की तार काटने लगे।

यह भी पढ़ें 👉  बिग ब्रेकिंग-SSP नैनीताल ने किये निरीक्षक/उपनिरीक्षकों नागरिक पुलिस के स्थानांतरण, देखिये सूची

आहट होने पर जब दोनों भाईयों ने चोरों को पकड़ने का प्रयास किया तो तीनों चोरों ने उन्हें घेर लिया और मोबाइल फोन के अलावा करीब एक हजार रूपये की नगदी और चांदी की चेन लूट ली। विरोध करने पर तीनों ने उनके साथ मारपीट की। साथ ही पथराव करते हुए फरार हो गए। जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए और बेस अस्पताल में उपचार कराया। पीड़ितों ने पुलिस से मामले में कार्रवाई करते हुए बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग की है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali