उत्तराखंड के कुमाऊँ मंडल में पंचायत चुनाव के दौरान ग्राम प्रधान पद पर कथित फर्जी ओबीसी जाति प्रमाण पत्र का मामला अब तूल पकड़ गया है। मंगलवार को मंडलायुक्त दीपक रावत ने हल्द्वानी स्थित कैंप कार्यालय में सरोवरनगर पोस्ट केलाखेड़ा निवासी मोहम्मद दानिश के जाति प्रमाण पत्र को लेकर दाखिल शिकायत पर सुनवाई की, जिससे राजनीतिक और प्रशासनिक हलचल तेज हो गई।
शिकायतकर्ता सरोवरनगर निवासी इबरान अली ने आरोप लगाया कि मोहम्मद दानिश ने कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर ओबीसी जाति प्रमाण पत्र प्राप्त किया और इसी प्रमाण पत्र के सहारे 2025 में ग्राम प्रधान पद का चुनाव लड़ा, जिसमें वह विजयी भी रहे। शिकायत में यह भी कहा गया कि दानिश सामान्य वर्ग के हैं और उनका ओबीसी प्रमाण पत्र नामांकन से पूर्व ही निरस्त हो चुका था।
मंडलायुक्त दीपक रावत ने शिकायतकर्ता को निर्देश दिए कि वह शपथपत्र प्रस्तुत करें कि संबंधित ओबीसी प्रमाण पत्र निरस्त हो चुका है। साथ ही उन्होंने जिला पंचायतराज अधिकारी को भी निर्देश दिए कि शपथपत्र मिलने के बाद प्रकरण में नियमानुसार वैधानिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
सुनवाई में तहसीलदार गदरपुर, जिला पंचायतराज अधिकारी विद्या सिंह सोमनाल, तहसीलदार लीना चंद्रा और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।




