रामनगर-79 यूके बटालियन एनसीसी पीएनजी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर इकाई के तीन कैडेट सीनियर अन्डर ऑफिसर सक्षम चौहान,अन्डर ऑफिसर सुमित, कैडेट मनोज कुमार तथा 24 यूके बटालियन एनसीसी इकाई की कैडेट अन्जलि गोस्वामी का चयन गणतंत्र दिवस परेड के लिए हो चुका है। चारों कैडेट्स गणतंत्र दिवस कैंप में उत्तराखंड निदेशालय की आरडीसी टीम में प्रतिभाग कर रहे हैं।
एएनओ लेफ्टिनेंट डी.एन.जोशी ने बताया कि इन चारों कैडेट्स का चयन उत्तराखंड निदेशालय देहरादून द्वारा आयोजित प्रीआरडीसी शिविरों में सफलता प्राप्त करने के उपरान्त हुआ है। सभी कैडेट गणतंत्र दिवस परेड शिविर हेतु दिल्ली जा चुके हैं और वहां पर ऑल इंडिया लेवल पर आयोजित होने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर रहे हैं। महाविद्यालय के चारों कैडेट्स की इस उपलब्धि पर प्राचार्य प्रोफेसर एम.सी.पाण्डे एवं 79 यूके बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल राजेश कौशिक तथा 24 यूके बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल एम.के.काण्डपाल,सहित सम्पूर्ण महाविद्यालय परिवार ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। कैडेट्स के परिजनों सहित महाविद्यालय के एनसीसी कैडेटों में उत्साह एवं हर्ष की लहर है।इस अवसर पर मेजर हरीशचंद्र सिंह बिष्ट,कैप्टन आर.के.शर्मा,कैप्टन पंकज जैन,कैप्टन भवतोष भट्ट,लेफ्टिनेंट कृष्णा भारती, सूबेदार मेजर पाकेश चौहान व दीपेन्द्र सिंह, सूबेदार महेश पाण्डे,बीएचएम तारा सिंह आदि ने उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।बता दें कि सक्षम, सुमित,मनोज एवं अन्जलि चारों कैडेट्स के साथ 79 यूके बटालियन एनसीसी नैनीताल के एएनओ कैप्टन पंकज जैन भी उत्तराखंड निदेशालय की टीम के साथ रिपब्लिक डे कैंप दिल्ली में अपने राज्य का प्रतिनिधित्व कर रहे है।