उत्तराखंड पुलिस में कांस्टेबल भर्ती: युवाओं को उम्र सीमा में छूट का मिल सकता है मौका

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड पुलिस में कांस्टेबल भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। उत्तराखंड बेरोजगार संघ का एक प्रतिनिधिमंडल पुलिस मुख्यालय में डीजीपी अभिनव कुमार से मिला, जहां उन्होंने पुलिस कांस्टेबल भर्ती में उम्र सीमा में छूट देने की मांग की। 

डीजीपी ने इस पर आश्वासन देते हुए कहा कि सरकार और पुलिस बेरोजगार युवाओं के साथ हैं और उनकी मांगों पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है। संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष राम कंडवाल ने बताया कि भले ही भर्ती के फॉर्म जारी हो चुके हों, लेकिन आयु सीमा बढ़ाने की प्रक्रिया गतिमान है, जिससे जल्द ही फार्म भरने से वंचित रह रहे युवाओं को अवसर मिलेगा।

यह भी पढ़ें 👉  नाम बदलकर किशोरी से मिलने पहुंच गया रिहान, इस तरह चढ़ा हत्थे

कंडवाल ने बताया कि डीजीपी के साथ बातचीत सकारात्मक रही। उन्होंने मांग की है कि यूपी की तर्ज पर उत्तराखंड में भी आयु सीमा में पांच साल की छूट दी जाए, खासकर इस तथ्य के मद्देनजर कि यूपी में भर्ती के तीन साल बाद आयु सीमा बढ़ाई गई थी। 

यह भी पढ़ें 👉  रामगढ़ में जल्द ही बनेगा विश्व भारती विश्वविद्यालय का गीतांजलि परिसर -  अजय भट्ट

संघ ने यह भी जानकारी दी कि 2000 कांस्टेबल की भर्ती में महिलाओं के लिए एक भी सीट नहीं रखी गई है, जिसके बारे में जल्द निर्णय होने की उम्मीद है। संघ ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों पर कार्रवाई नहीं की गई, तो पूरे उत्तराखंड में रैलियां और प्रदर्शन किए जाएंगे।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali