स्वास्थ्य विभाग की सख्त कार्रवाई: 118 गैरहाजिर डॉक्टरों की सेवाएं समाप्त होंगी

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में स्वास्थ्य विभाग एक बार फिर एक्शन में आ गया है। लंबे समय से गैरहाजिर 118 डॉक्टरों की सेवाएं समाप्त करने के लिए विभाग ने कार्रवाई शुरू कर दी है। कई डॉक्टर छह साल से अधिक समय से बिना बताए अस्पतालों से नदारद हैं, जिससे सरकारी अस्पतालों में मरीजों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। 

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानीः अतिक्रमण हटाओ अभियान से मचा हड़कंप, वीडियो में देखें कार्रवाई

स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. तारा आर्य ने इन डॉक्टरों को 14 दिन का नोटिस जारी कर साक्ष्यों के साथ जवाब मांगा है। प्रदेश सरकार डॉक्टरों की नियुक्तियां तो कर रही है, लेकिन पहाड़ी क्षेत्रों में सेवाएं देने के लिए डॉक्टर तैयार नहीं हो रहे हैं, जिसके चलते तैनात डॉक्टरों की अनुपस्थिति एक गंभीर समस्या बन गई है। 

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने जारी किये इस रिक्त पदों पर सीधी भर्ती के प्रवेश-पत्र (Admit-Card), ऐसे करें डाउनलोड

इस स्थिति के मद्देनजर, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने स्पष्ट किया कि अनुपस्थित डॉक्टरों की सेवाएं शीघ्र समाप्त की जाएंगी। नए डॉक्टरों की भर्ती के लिए स्वास्थ्य विभाग ने 276 पदों का प्रस्ताव उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड को भेज दिया है। अनुपस्थित डॉक्टरों की जगह नए डॉक्टरों को तैनात किया जाएगा, ताकि मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali