खेत में खड़े पेड़ की टहनी काटने पर विवाद, युवक पर बोला हमला, गंभीर

ख़बर शेयर करें -

रूड़की। एक खेत पर खड़े पेड़ की टहनी काटने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। आरोप है कि पड़ोसी खेतवालों ने युवक पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया। इस हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडः CM धामी ने 271 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की वित्तीय मंजूरी

जानकारी के अनुसार यह मामला कोतवाली सिविल लाईंस अन्तर्गत ग्राम बेलडा का है। कोतवाली पुलिस के अनुसार ग्राम बेलडा के जंगल में मकसूद के पड़ोसी खेत मालिकों के पेड़ उसके खेत की ओर झुक रहे थे। इस कारण आज मकसूद ने अपने खेत की ओर आ रहे पेड़ों की टहनियां काट डाली। टहनी काटने के कारण उसके पड़ोसी खेत मालिक आग बबूला हो गये।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानीः संदिग्ध हालात में फंदे पर लटके मिले व्यापारी दंपत्ति के शव

इसके बाद उन्होंने मकसूद पर धारदार हथियारों से जोरदार हमला कर दिया। पुलिस ने हमले में घायल हुए युवक को उपचार के लिए राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया। इस हमले के बाद हमलावर मौके से फरार बताये जा रहे हैं। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

Ad_RCHMCT