अल्मोड़ा/मानिला । सल्ट ब्लॉक के कुणीधार में निर्माणाधीन सोलर पावर प्लांट विवादों के घेरे में आ गया है। यहां सोलर पावर प्लांट के नाम पर ग्रामीणों की नाप भूमि कब्जाने का आरोप लगाए जा रहे हैं। शिकायतें मिलने के बाद मौके पर पहुचें विधायक ने राजस्व विभाग को निष्पक्ष जांच करने के निर्देश दियें। बताया जा रहा है कि सोलर पावर प्लांट के नाम पर कंपनी ने गोचर भूमि से कई बांज और चीड़ के पेड़ भी काटे है।
प्रशासन ने नहीं की कार्रवाई
जानकारी के अनुसार लंबे समय से ग्रामीण उनकी नाप और गोचर भूमि कब्जाने के साथ ही बांज चीड़ के पेड़ काटने का आरोप लगा रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि कंपनी की ओर से अवैध रूप से बांज के हरे पेड़ों के कटान की शिकायत एसडीएम कार्यालय और वन विभाग को भी दी गई लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।
विधायक जीना ने किया हस्तक्षेप
ग्रामीणों की शिकायतें मिलने के बाद क्षेत्रीय विधायक महेश जीना शनिवार को मौके पर पहुंचे। उन्होंने पावर प्लांट का निर्माण कर रही कंपनी के अधिकारी से वार्ता की। पीड़िता दीपा देवी ने विधायक को बताया कि सोलर कंपनी ने उनकी दो नाली तीन मुट्ठी जमीन को अवैध रूप से कब्जा कर उसमें पैनल लगा दिए हैं। कई बार गुहार लगाने के बाद भी इसे हटाया नहीं जा रहा है। जिसके बाद विधायक महेश जीना ने राजस्व विभाग की टीम को मौके का निरीक्षण कर रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए। विधायक महेश जीना ने मामले की गंभीरता को देखते हुए कंपनी के अधिकारी को निर्देश दिए कि जिन ग्रामीणों की लीज नही हुई है उनकी जमीन को मुक्त किया जाए या फिर ग्रामीणों की सहमति से उनकी लीज कराई जाए। उन्होंने समस्या का समाधान नही होने तक किसी भी प्रकार का निर्माण नही करने को कहा।


