दलित नेता हत्याकांड: भारी किरकिरी के बाद कुमाऊं कमिश्नर और डीआईजी पहुंचे मृतक के घर सल्ट

ख़बर शेयर करें -

अल्मोड़ा। कॉर्बेट हलचल
विगत दिनों भिकियासैण क्षेत्र में सल्ट के ग्राम पनुवाद्योखन के जगदीश चन्द्र की हत्या के सम्बन्ध में हो रही किरकिरी के बाद सोमवार को कुमाऊ आयुक्त दीपक रावत, डीआईजी नीलेश आनन्द भरणे ने जगदीश चन्द्र की मां भागुली देवी, भाई दिलीप कुमार, पृथ्वीपाल के घर पहुंचे और शोक संवेदना व्यक्त की। बता दें कि सोमवार को ही दशक के गांव में एक बड़ी शोक सभा की गई जिसमें लोगों ने जिला प्रशासन और पुलिस के रवैए के खिलाफ नाराजगी जताई।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर-नशे के इंजेक्शन के साथ एक गिरफ्तार


इस दौरान आयुक्त ने पीड़ित परिवार को आश्वासन देते हुए कहा कि पुलिस इस मामले की गहनता से जॉच कर रही है। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार के सदस्यों को सुरक्षा प्रदान की गयी है। उन्होंने आश्वस्त करते हुए कहा कि सुरक्षा को लेकर किसी प्रकार की चिन्ता करने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि इस मामले में संलिप्त अन्य लोगों की भी विभागीय जॉच की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  बिग ब्रेकिंग-हल्द्वानी,रामनगर सहित इन जगहों से चोरी करी बाईकों के अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश,12 मोटरसाईकिल बरामद,6 गिरफ्तार,वीडियो


आयुक्त कुमाऊ मण्डल ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इस घटना के जॉच के सम्बन्ध में की जा रही कार्यवाही की समय-समय पर मानिटरिंग कर रहे है। इस दौरान पीड़ित परिवाजनों द्वारा आयुक्त महोदय को एक ज्ञापन सौंपा। जिलाधिकारी वन्दना द्वारा पीड़ित परिवार से मिलकर उन्हें जिला प्रशासन की ओर से आर्थिक मदद का चेक भेंट किया। इस दौरान संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत जयकिशन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार राय, उपजिलाधिकारी गौरव पांडे, सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।