धारचूला में सड़क कटान के दौरान आया मलवा, पोंकलैंड दबी, चालक ने कूदकर बचाई जान

ख़बर शेयर करें -

धारचूला। धारचूला में देर रात बड़ा हादसा हो गया। राष्ट्रीय राजमार्ग चौड़ीकरण के दौरान पहाड़ी खिसकने से पोकलैंड मशीन दब गई। चालक के कूद जाने से उसकी जान बच गई। उसे अस्पताल भर्ती कराया गया है। जबकि मार्ग बंद हो गया है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने जारी की समूह-ख की इस परीक्षा की उत्तरकुंजी Answer Key

बताया जा रहा है कि इन दिनों बलुवाकोट के बिन्यागांव से तवाघाट तक सड़क चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है। बीती रात भी पोकलैंड मशीन इस कार्य में घठखोला के पास लगी हुई थी। तभी एकाएक पहाड़ी दरक गई और मलवा नीचे आ गया। जिससे पोकलैंड मशीन मलवे में दब गई।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडः संदिग्ध हालत में आम के बाग में पड़ा मिला किशोर का शव

जबकि चालक ने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई। इस बीच वह घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य भर्ती कराया गया है। पहाड़ी दरकने से धारचूला-तवाघाट राष्ट्रीय राजमार्ग बंद है। जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।