देहरादून-(ब्रेकिंग) धामी कैबिनेट की बैठक आज,इन महत्वपूर्ण मुद्दों पर लग सकती है मोहर।।

ख़बर शेयर करें -

देहरादून – सोमवार आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में शाम 5:00 बजे सचिवालय में मंत्रिमंडल की बैठक होने जा रही है। कैबिनेट की बैठक में कई अहम प्रस्ताव पर मुहर लग सकती है।

जिसमें मुख्य रुप से कर्मचारियों को 3 फ़ीसदी डीए का लाभ देने, साधन सचिवों के नियमावली संबंधी प्रस्ताव समेत तमाम अन्य विभागों के संशोधन नियमावली का प्रस्ताव कैबिनेट के सम्मुख आ सकता है।उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड को रद्द किए जाने का प्रस्ताव कैबिनेट के सम्मुख आ सकता है। यही नहीं, इसके साथ ही नजूल भूमि से संबंधित प्रस्ताव को भी कैबिनेट आज पास कर सकती है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर- युवक से मारपीट मामले का वीडियो वायरल होने के बाद चौकी प्रभारी लाइन हाजिर

आज की मुख्य रूप से धामी कैबिनेट मंत्रिमंडल की बैठक में उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड को निरस्त किए जाने के प्रस्ताव पर मुहर लगा सकती है। दरअसल, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 30 नवंबर को देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड को भंग किए जाने की घोषणा की थी। जिसके बाद आज मंत्रिमंडल की बैठक होने जा रही है। ऐसे में राज्य सरकार आज होने वाले इस बैठक में देवस्थानम बोर्ड को भंग किए जाने के प्रस्ताव पर मुहर लग सकती है।