देहरादून-(कोरोना अपडेट) 2 की मौत,716 नये मामले,देखिये हैल्थ बुलेटिन।।

ख़बर शेयर करें -

देहरादून- राज्य में कोरोना के नए मामले में थोड़ी राहत है लेकिन मौतों के मामले में अभी कोई राहत नहीं दिखाई दे रही है राज्य में कोरोना के आज फिर 716 नये मामले आये 2 की मौत इस संक्रमण के चलते हुई है। देखिये हैल्थ बुलेटिन।।

यह भी पढ़ें 👉  बुज़ुर्गों को मिली आस्था की उड़ान, तीर्थ यात्रा पर निकले श्रद्धालु, हल्द्वानी से सीएम ने दिखाई हरी झंडी

गुरुवार को राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी 6:00 बजे के बुलेटिन के अनुसार आज राज्य मे नए मामलों में कुछ राहत है आज 716 बनये मामले सामने आये हैं,और राज्य में आज 2 कोरोना संक्रमित की मौत हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  अब हर गांव पहुंचेगी डिजिटल क्लास: उत्तराखंड में 840 स्कूलों को मिला स्मार्ट टच

राज्य में आज 1354 मरीज कोरोना को हराकर घर लौटे हैं,राज्य मे कुल एक्टिव केस 7560 हो गए हैं।वहीं 2 संक्रमितों की मौत इस संक्रमण से हुई है।देखिये हैल्थ बुलेटिन मे अपने जिले का हाल।

अल्मोड़ा में 56,बागेश्वर में 7, चमोली में 88 , चंपावत में 29, देहरादून में 212 ,हरिद्वार में 87, नैनीताल में 47, पौड़ी में 74, पिथौरागढ़ में 21, रुद्रप्रयाग में 14, टिहरी में 26,उधम सिंह नगर में 38और उत्तरकाशी में 17 मामले सामने आये हैं।

Ad_RCHMCT