देहरादून-राज्य मे कम नहीं हो रहा कोरोना का कहर,एक्टिव केसों की संख्या बड़ी,देखिये हैल्थ बुलेटिन।।

ख़बर शेयर करें -

देहरादून-राज्य मे बढ़ रहा कोरोना का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है,आज नये मामलों मे तो थोड़ी कमी हुई है लेकिन एक्टिव केसों की संख्या बड़ी है।राहत भरी खबर यह है की राज्य में आज किसी संक्रमित की मौत नहीं हुई है।

देहरादून- रविवार को राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी 6:00 बजे के बुलेटिन के अनुसार आज राज्य मे 2682 नये मामले सामने आये हैं,राहत भरी खबर यह है की राज्य में आज किसी संक्रमित की मौत नहीं हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  बुलेट की तेज आवाज़ से शुरू हुआ विवाद, दो समुदायों में तनाव—इलाके में पुलिस तैनात

उत्तराखंड राज्य के स्वास्थ हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में गुरुवार को कोरोना के कुल 2682 मामले सामने आए हैं। जिसके साथ राज्य में कुल कोरोना संक्रमित की संख्या 369954 हो गयी है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में पूर्व अर्द्धसैनिक सम्मेलन : मुख्यमंत्री धामी ने लगाई घोषणाओं की झड़ी

राज्य में आज 328 मरीज कोरोना को हराकर घर लौटे हैं,जिसके साथ राज्य मे कुल 337865 कोरोना से ठीक हो गये है। राज्य मे कुल एक्टिव केस 17223 हो गए हैं



राज्य  मे आज भी सबसे अधिक 1331 मामले देहरादून में आये हैं इसी प्रकार आज अल्मोड़ा मे 74 , बागेश्वर मे 71, चमोली मे 35 ,हरिद्वार मे 351 , नैनीताल मे 188, पौड़ी गढ़वाल मे 159 ,पिथौरागढ़ मे 69, टिहरी गढ़वाल मे 79,उधम सिंह नगर में 281 ,उत्तरकाशी मे 31 और रुद्रप्रयाग से 13 मामले सामने आए हैं। देखिये स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन में अपने जिले का हाल।

यह भी पढ़ें 👉  बनभूलपुरा में ‘फोर्स तैनाती मोड’ः  ड्रोन निगरानी से लेकर जीरो ज़ोन तक, प्रशासन का अलर्ट प्लान

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्क्राइव जरूर करें।

Ad_RCHMCT