देहरादून:-(WEATHER ALERT) पहाड़ों में बारिश बर्फबारी,तो मैदानी इलाकों में कोहरे व शीतलहर की संभावना का अलर्ट जारी

ख़बर शेयर करें -

देहरादून:-(मौसम की जानकारी) राज्य में मौसम को लेकर मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक आज उत्तराखंड राज्य के पर्वतीय जनपदों उत्तरकाशी,चमोली तथा पिथौरागढ़ के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश और हिमपात की संभावना है वहीं राज्य के मैदानी जनपदों उधम सिंह नगर,हरिद्वार समेत मैदानी इलाकों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है कुछ स्थानों में शीतलहर के चलते कोल्ड डे की स्थिति भी बनी रहेगी। जिसको लेकर मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand Mausam-आज भारी बारिश का आरेंज व येलो अलर्ट, पढ़ें मौसम पूर्वानुमान

मौसम विभाग के मुताबिक इस सप्ताह ठंड में और बढोतरी होने की संभावना है जिसको लेकर अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक तीन जनवरी तक राज्य के उधम सिंह नगर व हरिद्वार जनपद समेत मैदानी इलाकों में घना कोहरा छाए रहने की आशंका है जिसको लेकर येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-उत्तराखंड भाजपा ने जारी की जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशियों की दूसरी सूची

इसके अलावा आज 2 जनवरी को राज्य के उत्तरकाशी ,चमोली और पिथौरागढ़ जनपदों के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना जबकि शेष जनपदों में मौसम शुष्क रहेगा।

वहीं 4 और 5 जनवरी को पहाड़ से लेकर मैदान तक मौसम साफ रहेगा।मौसम विभाग के मुताबिक आगामी 5 जनवरी तक प्रदेशभर में मौसम शुष्क रहेगा।

मौसम विज्ञानियों के मुताबिक इस सप्ताह तापमान में गिरावट आने से भीषण सर्दी का सामना करना पड़ सकता है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-भारी बारिश का अलर्ट, नैनीताल सहित इस जिले मे कल 12 अगस्त को स्कूलों मे अवकाश घोषित, आदेश जारी

तापमान
देहरादून में सोमवार को तापमानअधिकतम 16 डिग्री और न्यूनतम सात डिग्री रहने की संभावना है जबकि तीन जनवरी को अधिकतम तापमान एक डिग्री बढ़कर 17 डिग्री सेल्सियस हो जाएगा। न्यूनतम तापमान सात डिग्री पर ही स्थिर रहेगा। चार जनवरी से लेकर आठ जनवरी तक देहरादून में अधिकतम तापमान 18 डिग्री से लेकर 19 डिग्री और न्यूनतम तापमान सात से 11 डिग्री तक रहने की संभावना है।

Ad_RCHMCT