देहरादून:-(Weather) पहाड़ों से मैदान तक ऐसा रहेगा मौसम,बढ़ेगी ठंड़, पढ़िये अपडेट

ख़बर शेयर करें -

weather Uttrakhand weather Dehradun weather Nainital weather Haridwar weather Udham Singh Nagar weather

देहरादून:-राज्य मे पड़ रही ठंड़ के बीच मौसम विभाग ने मौसम को लेकर एक बार फिर तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी किया है जिसमें मौसम विभाग ने तात्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए हरिद्वार तथा उधम सिंह नगर जनपदों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी सहकारिता मेले में CM धामी का बड़ा बयान —सहकारिता मेला बनेगा पहाड़ की आर्थिक क्रांति का आधार

मौसम विभाग के पूर्वानुमान मे प्रातः 6 बजे से 9 बजे तक 3 घंटे इन दोनों जनपदों में कहीं-कहीं घना से बहुत घना कोहरा छाया रहेगा जिसके चलते यात्रा समय में मुश्किल का सामना करना पड़ता है।वहीं कोहरे की वजह से ठंड़ भी होगी शीतलहर भी चलेगी।

यह भी पढ़ें 👉  सड़क निर्माण के दौरान बड़ा हादसा: तीन मजदूर दबे, एक की मौत

वहीं राज्य में शीतलहर का प्रकोप जारी है पर्वतीय क्षेत्र में जहां हल्की धूप खिल रही है वहीं मैदानी क्षेत्र में कोहरे और शीत लहर ने लोगों को घरों में बंद रहने के लिए मजबूर कर दिया है। इसके चलते सुबह से लेकर रात तक ठिठुरन बनी रही। मौसम विभाग का मानना है कि अगले कुछ दिन इसी प्रकार की शीतलहर रहेगी।weather Uttrakhand weather Dehradun weather Nainital weather Haridwar weather Udham Singh Nagar weather

Ad_RCHMCT