हल्द्वानी में राम बारात में झूमे भक्त, माहौल भक्तिमय

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। प्राचीन श्री शिव सेवा समिति द्वारा राधा कृष्ण मंदिर अयोध्या पुरी से भव्य राम बारात का आयोजन किया गया, जिसमें 10,000 से अधिक श्रद्धालुओं ने भाग लिया। बारात अयोध्या पुरी से जनक पुरी रामलीला मैदान पहुँची, जहाँ कन्या पक्ष ने बारात का जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर प्रभु राम के जयकारों से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया।

शोभा यात्रा में महिलाओं ने पंजाबी गिद्दा और भंगड़ा नृत्य कर आनंदित किया। सांसद अजय भट्ट ने भव्य राम बारात निकालने के लिए श्री शिव सेवा समिति को बधाई दी और बारात की भव्यता की सराहना की।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- इस इलाके में तीन दिन के लिए स्कूलों में छुट्टी

इस मौके पर जोरदार आतिशबाजी का आयोजन किया गया। शोभायात्रा का स्वागत लगभग 50 स्थानों पर किया गया, जिसमें धर्मपुरा समित, नव युवक संघ, वैश्य महासभा, साहू समाज, राजपूत समाज, अग्रवाल साहू और मंगल पड़ाव एसोसिएशन समेत कई संस्थाओं ने पुष्प वर्षा और जलपान कर स्वागत किया।

शोभायात्रा में तिरंगा लेकर युवा बुलट पर चल रहे थे, जबकि 21 हनुमानजी का विशाल स्वरूप, छोलिया नृत्य, गणेश जी की झांकी, काली माता का अखाड़ा, भगवान जगनाथ की झांकी, राजस्थानी झांकी और खाटू श्याम जी की झांकी समेत लगभग 30 झांकियाँ शामिल थीं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- डरा-धमका कर किशोरी से किया दुराचार, दो आरोपी गिरफ्तार

अध्यक्ष धर्मेंद्र गुप्ता, कार्यक्रम संयोजक हरिमोहन आरोड़ा और मीडिया प्रभारी हेमंत साहू ने राम बारात को भव्य बनाने में शहरवासियों के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया और कहा कि श्री शिव सेवा समिति सामाजिक और धार्मिक कार्यों को आगे बढ़ाती रहेगी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- समाप्ति की ओर पंचायतों का कार्यकाल, परिसीमन में देरी से चुनाव पर संकट

इस आयोजन में सांसद अजय भट्ट, मेयर जोगेन्द्र रौतेला, जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तौलिया, सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेयी, पूर्व राज्य मंत्री ललित जोशी, प्रताप बिष्ट सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। राम बारात में शामिल हुए श्रद्धालुओं ने प्रभु की भक्ति में नाचते-गाते हुए उत्सव का आनंद लिया।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali