बड़ी खबर-(रामनगर) दीपावली से पहले खाद्य सुरक्षा की सख्ती, बताशा कारखाने में एसडीएम, CO की छापेमारी

ख़बर शेयर करें -

Corbetthalchal ramnagar एसडीएम ने बताशे के कारखाने में कई औचक छापेमारी

आपको बता दें कि आगामी दीपावली के पर्व के चलते एसडीएम प्रमोद कुमार व सीओ सुमित पांडे व फूड इंस्पेक्टर असलम खान की संयुक्त टीम ने गुलरघट्टी में मो इकराम के बताशे के कारखाने में छापेमारी की तथा मोके पर लाइसेंसव साफ सफाई की व्यवस्था दुरुस्त पायी गयी।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर मांस प्रकरण में भाजपा कार्यकर्ताओं पर एकतरफा कार्रवाई का विरोध, अनिल बलूनी को सौंपा ज्ञापन

इस मौके पर टीम को व्यवस्थाये सही मिली व कारखाना मालिक को सीसीटीवी व अग्निरोधक यन्त्र लगाये जाने के निर्देश दिये। एसडीएम श्री कुमार ने बताया कि मोके पर कारखाने का बारीकी से निरीक्षण किया गया व साफ-सफाई के साथ-2 बताशे बनाने में उपयोग किये जाने मसालो को जांचा गया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-(रामनगर) अवैध संबंधों के शक में पत्नी की गला दबाकर हत्या का आरोप, दादी ने दी पुलिस में शिकायत

कारखाना स्वामी को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। इस मौके पर एसडीएम प्रमोद कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी सुमित पांडेय, वरिष्ठ खाद्य निरीक्षक असलम खान, वरिष्ठ उपनिरीक्षक मो युनुस, एसआई धर्मेंद्र कुमार, हेड कांस्टेबल तालिब हुसैन, कांस्टेबल संजय सिंह, चालक धर्मवीर सिंह, होमगार्ड संजय गोस्वामी, प्रशान्त आदि मौजू द रहे।

Ad_RCHMCT