रामनगर में सरकारी अस्पताल मे अनियमितताओं को लेकर दिया धरना,प्रदर्शन

ख़बर शेयर करें -

रामनगर के सरकारी अस्पताल की बदहाल स्वास्थ्य सुविधाओं के खिलाफ लोगों का आक्रोश फूट गया और उन्होंने अस्पताल के बाहर धरना प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी कर रोष व्यक्त किया।पूर्व ब्लाक प्रमुख संजय नेगी के नेतृत्व में आयोजित इस धरना प्रदर्शन में पंचायत एवं नगर पालिका के प्रतिनिधियों के साथ ही आम जनता ने भी पूरी तरह सहभागिता जताते हुए रामनगर अस्पताल के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर की।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-(देहरादून) रजत जयंती के कार्यक्रमों के लिए उत्तराखंड भाजपा ने सौंपी जिला समंवयकों को जिम्मेदारी

आपको बता दे की रामनगर के इस अस्पताल में आने वाले मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने के मकसद से प्रदेश सरकार द्वारा कुछ वर्ष पूर्व अस्पताल को पीपीपी मोड पर दिया गया था लेकिन जब से यह अस्पताल पीपीपी मोड पर गया है तब से यहां स्वास्थ्य सुविधाओं का बुरा हाल है जनता को उपचार न देकर उन्हें रेफर किया जा रहा है या कई मासूम व गरीब लोग उपचार के अभाव में अपनी जान गवा रहे हैं पूर्व ब्लाक प्रमुख संजय नेगी ने कहा कि अस्पताल को पीपीपी मोड से हटाने को लेकर कई बार धरना प्रदर्शन किया जा चुके हैं लेकिन प्रदेश सरकार और स्थानीय जनप्रतिनिधि पूरी तरह खामोश है इससे स्पष्ट है कि सरकार और सत्ता पक्ष के स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मिली भगत है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-पीएम मोदी की अध्यक्षता मे केंद्रीय मत्रिमंडल ने 8वें केंद्रीय वेतन आयोग के विचारार्थ विषयों को दी स्वीकृति

उन्होंने कहा कि जहां एक और यहां स्टाफ द्वारा मरीजों एवं उनके तीमारदारों के साथ अभद्रता की जा रही है तो वही उपचार के लिए आने वाले मरीजों को उपचार न देकर उन्हें रेफर किया जा रहा है तथा डिलीवरी के दौरान भी स्टाफ द्वारा अवैध वसूली की सूचना आ रही है।उन्होंने कहा कि अब यह सब कुछ सहन नहीं किया जाएगा यदि इस अस्पताल को सरकार ने शीघ्र नहीं हटाया तो उग्र आंदोलन जनता के साथ मिलकर किया जाएगा।

Ad_RCHMCT