कुमाऊं में संदिग्ध परिस्थितियों में दिव्यांग की मौत, गांव में दहशत

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। अल्मोड़ा जिले के सोमेश्वर तहसील के रसियार गांव में एक दिव्यांग व्यक्ति का शव मिलने से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मृतक का शव गांव के समीप स्थित एक खेत में पाया गया, जिससे ग्रामीणों में डर और आशंका का माहौल बन गया।

शनिवार शाम ग्रामीणों ने खेत में शव पड़े होने की जानकारी सोमेश्वर पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर जांच प्रक्रिया शुरू की। मृतक की पहचान रसियार गांव निवासी कुंदन राम (43 वर्ष), पुत्र नर राम के रूप में हुई है। बताया गया कि वह दिव्यांग था और बकरी पालन व मजदूरी के जरिए अपने परिवार का भरण-पोषण करता था।

यह भी पढ़ें 👉  विधायक पर धमकी का आरोप—ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल

पुलिस जांच में सामने आया है कि शव पर कई स्थानों पर चोट के निशान मौजूद हैं, जिससे मौत की परिस्थितियां संदिग्ध प्रतीत हो रही हैं। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि ये चोटें किसी हादसे के कारण लगीं या फिर किसी के द्वारा की गई मारपीट का नतीजा हैं। घटना के समय मृतक की पत्नी अपने मायके में थी और कुंदन राम घर पर अकेला था।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: चाय की दुकान में गैस सिलेंडर ब्लास्ट, 2 गंभीर रूप से घायल

मृतक अपने पीछे पत्नी, एक पुत्र और दो पुत्रियों का परिवार छोड़ गया है। अचानक हुई इस दुखद घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है, वहीं पूरे गांव में शोक की लहर फैल गई है।

सोमेश्वर थाना प्रभारी मदन मोहन जोशी ने बताया कि शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया जा चुका है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल परिजनों की ओर से कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है, लेकिन पुलिस हर पहलू को ध्यान में रखते हुए मामले की गहन जांच कर रही है। यदि जांच के दौरान किसी प्रकार की आपराधिक संलिप्तता सामने आती है तो दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Ad_RCHMCT