जमीन को लेकर दो पक्षों में विवाद, चली गोली, युवक गंभीर

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के रूड़की शहर में खूनी संघर्ष सामने आया है। यहां नगला इमरती गांव में दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले। इस बीच एक पक्ष की ओर से तमंचे से की गई फायरिंग में राह चलते युवक को गोली लगी है। जिसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- मौके पर जाकर जनसमस्याओं का समाधान करें अधिकारीः डीएम

जानकारी के अनुसार यह घटना बुधवार प्रातः सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र में हुई। यहां दो पक्ष जमीनी विवाद को लेकर आमने-सामने आ गए। बात बढ़ने पर दोनों पक्ष में जमकर लाठी डंडे और धारदार हथियार चल पड़े। इस दौरान एक पक्ष ने तमंचे से फायरिंग कर दी। तमंचे से निकली गोली सड़क से गुजर रहे एक युवक को जा लगी और वह लहूलुहान होकर सड़क पर गिर गया। किसी ने घटना की सूचना युवक के परिजन और पुलिस को दी।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-(उत्तराखंड) हाजिरी लगाकर नदारद मिले प्रधानाध्यापक, निलंबित

सूचना पर पहुंची पुलिस और युवक के परिजनों ने उसे रुड़की के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया। कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि  नगला इमरती निवासी रजत के पैर में गोली लगी है। दो पक्षों में विवाद हुआ था। दोनों पक्षों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali