डीएम ने किया नगर निगम के कंट्रोलरूम का औचक निरीक्षण, दिए ये दिशा निर्देश 

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। जिलाधिकारी सविन बंसल ने नगर निगम के कंट्रोलरूम का औचक निरीक्षण किया और उसके बाद नगर निगम क्षेत्र में कूड़ा निस्तारण, पार्किंग व्यवस्था, और अन्य समस्याओं की समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने कूड़ा निस्तारण की समस्या को प्रभावी ढंग से हल करने के लिए एक ठोस कार्ययोजना तैयार करने की आवश्यकता पर जोर दिया। इसके तहत कंट्रोलरूम स्थापित किया गया है और नागरिकों से शिकायतें प्राप्त करने के लिए लैंडलाइन नंबर 0135 2652571 और मोबाइल नंबर 9084677355, 9259412340 जारी किए गए हैं। सभी शिकायतें कंप्यूट्रीकृत की जाएंगी, और इनका निगरानी जिलाधिकारी एवं मुख्य नगर आयुक्त द्वारा की जाएगी।

उन्होंने नगर निगम परिसर में खाली भूमि पर ऑटोमैटिक/मैकेनाइज पार्किंग की व्यवस्था शुरू करने के निर्देश दिए। साथ ही, कूड़ा निस्तारण के लिए अनुबंधित संस्थाओं की कार्यप्रगति की समीक्षा की जाएगी, और यदि किसी संस्थान की कार्यप्रगति संतोषजनक नहीं पाई गई तो अनुबंध समाप्त किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  कालाढूंगी में गोलीकांड: दोनों आरोपी गिरफ्तार, अवैध हथियार बरामद

मानसून के दौरान स्थापित कंट्रोलरूम को नगर निगम से संबंधित विभिन्न शिकायतों के लिए निरंतर संचालित रखने के निर्देश दिए गए। कंट्रोलरूम पर सफाई व्यवस्था, कूड़ा निस्तारण, स्ट्रीट लाइट, और नगर निगम से संबंधित अन्य शिकायतें दर्ज की जा सकेंगी। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि सफाई व्यवस्था, स्ट्रीट लाइट, फागिंग, लार्वी साइडिल का छिड़काव, और गार्वेज वल्नरेबल पॉइंट्स पर कूड़ा उठान की स्थिति की प्रातः 06 बजे या रात्रि 10 बजे निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए। इस निरीक्षण के लिए उप नगर आयुक्त और सहायक नगर आयुक्त समेत कुल 08 अधिकारियों की पेट्रोलिंग टीम बनाई गई है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने जारी किया इस भर्ती परीक्षा का शारीरिक अर्हता एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा परिणाम

जिलाधिकारी ने कूड़ा उठान के लिए अनुबंधित एजेंसियों को 45 दिन की मोहलत दी और रूटवार तथा डोर-टू-डोर कूड़ा उठान व्यवस्था में सुधार की आवश्यकता पर बल दिया। हर 15 दिन में इसकी समीक्षा की जाएगी और लापरवाह कंपनियों के खिलाफ लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई की जाएगी। वर्तमान में कूड़ा उठान का कार्य इकोनवेस्ट मैनेजमेंट, वाटरग्रेस, और सनराइज एजेंसियां कर रही हैं।

इसके अतिरिक्त, जिलाधिकारी ने नगर निगम के ऐप का प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए ताकि जनता अपनी शिकायतें ऐप के माध्यम से भी दर्ज कर सकें। पार्किंग की समस्या और शहर में सुव्यवस्था स्थापित करने के लिए नगर निगम परिसर में मल्टी लेवल ऑटोमैटिक/मैकेनाइज पार्किंग बनाए जाने की दिशा में भी निर्देश दिए गए। शहर में मल्टी लेवल ऑटोमैटिक/मैकेनाइज पार्किंग के लिए 15 स्थान चिन्हित किए गए हैं, जिन पर शीघ्र कार्यवाही की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में दो मंजिला आवासीय गौशाला में धधकी आग, 14 पशुओं की मौत

बैठक में मुख्य नगर आयुक्त गौरव कुमार, अपर नगर आयुक्त बीर सिंह बुदयाल, उप नगर आयुक्त गोपाल राम बिनवाल, मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अविनाश खन्ना, और नगर निगम के अन्य संबंधित अधिकारी भी मौजूद रहे।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali