सुबह-सुबह किसान बन डीएम सविन पहुंचे धान के खेत, कृषकों संग की फसल कटाई, वीडियो

ख़बर शेयर करें -

Corbetthalchal dehradun

जिलाधिकारी सविन बंसल ने तहसील देहरादून के ग्राम आर्केडियाग्रांट में फसल धान के फसल कटाई प्रयोग का निरीक्षण किया।

इस दौरान जिलाधिकारी ने कृषकों संग खेत में धान की कटाई भी की । जिसमें 43.30वर्ग मीटर के प्लॉट में 17 किलो 500ग्राम धान की उपज प्राप्त हुई प्रयोग का संपादन राजस्व उप निरीक्षक द्वारा जी सी ई एस एवं सीसीई एग्री ऐप द्वारा किया गया एवं खेत से ही उत्पादन के डाटा को भारत

यह भी पढ़ें 👉  दुखद-(उत्तराखंड) पिकअप वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरी खाई में गिरा, तीन की मौत, वीडियो

सरकार के पोर्टल पर अपलोड किया गया उक्त आंकड़ों का प्रयोग फसलों के औसत उपज एवं प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत किया जाता है।

यह भी पढ़ें 👉  (रामनगर) रणजी ट्रॉफी- उत्तराखंड के 5 विकेट पर 310 रन, मजबूत स्थिति में उत्तराखंड


Ad_RCHMCT