बागेश्वर। कार्बेट हलचल
वर्ष 2007 से निर्माणाधीन डॉक्टरों के ट्रांजिट हॉस्टल के निर्माण को पूरा करवाने के लिए जिलाधिकारी रीना जोशी ने कहा कि वह स्वयं स्वास्थ्य सचिव से वार्ता करेंगी। डीएम जोशी शनिवार को मंडलसेरा में ट्रांजिट हॉस्टल और वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण करने आई थी।
226 लाख रुपए की जरूरत
निरीक्षण के दौरान अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ हरीश पोखरिया ने जिलाधिकारी को बताया कि ट्रांजिट हॉस्टल 2007 से निर्माणाधीन है, तथा राजकीय निर्माण निगम द्वारा बनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि ट्रांजिट हॉस्टल के दोनों भवनों को पूर्ण करने हेतु 226.61 लाख की धनराशि की जरूरत है, जिसका प्रस्ताव शासन को प्रेषित किया गया हैं, जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि वे स्वंय सचिव स्वास्थ से वार्ता करेंगी।
वन स्टॉप सेंटर की मरम्मत के निर्देश
इसके उपरांत जिलाधिकारी वन स्टॉप सेंटर पहुंची व वहां का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पंजिकाओं का निरीक्षण कर सेंटर का मरम्मत व रंग रोगन कराने के निर्देश दिये। उन्होंने ट्रांजिट हॉस्टल परिसर में स्वास्थ विभाग द्वारा संचालित टीकाकरण केंद्र का भी निरीक्षण किया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दियें।