रामनगर- पंकज भट्ट,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा जनपद में लगातार चले जा रहे हैं अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम करने एवं संदिग्ध व्यक्ति/ वाहनों की चैकिंग करने हेतु जनपद के समस्त थाना प्रभारियों/चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है।
उक्त निर्देशानुसार अरुण कुमार सैनी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामनगर के नेतृत्व में उ0नि0 कश्मीर सिंह, कानि0 विक्रम सिंह पुलिस टीम के द्वारा क्षेत्र में शांति व्यवस्था कानून व्यवस्था/यातायात व्यवस्था बनाए रखने तथा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम करने व संदिग्ध व्यक्ति/ वाहनों की चैकिंग
के दौरान एक व्यक्ति हरस्वरूप सिंह S/O वसन्त राम निवासी ग्राम फरीदपुर ठाकुरद्वारा मुरादावाद उ0प्र0 उम्र 57 वर्ष हाल जसपुर खुर्द काशीपुर उधमसिंह नगर के कब्जे से एक अदद दो नाली 12 बोर बन्दूक व 8 जिन्दा कारतूस व 02 खोखा कारतूस बरामद कर कार्बेट रतन एलवुड रिसोर्ट ढिकुली गर्जिया रामनगर से गिरफ्तार किया गया।
उक्त व्यक्ति के विरुद्ध कोतवाली रामनगर में मुकदमा एफ0आई0आर न0-349/2022
धारा-25/27 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया
विवेचक – उ0नि0 विजयपाल सिंह
गिरफ्तारी टीम
1- उ0नि0 कश्मीर सिंह
2- कानि0 विक्रम सिंह


