Corbetthalchal ramnagar-आपको बता दें कि असत्य पर सत्य की जीत का पर्व गुरुवार को रामनगर में दशहरा पर्व पूरे उल्लास के साथ मनाया गया आपको बता दें कि श्री रामलीला अभिनय कमेटी पायते वाली रामलीला कोसी रोड के तत्वाधान में
एमपी इंटर कॉलेज क्रीड़ा मैदान में राम रावण के बीच हुए भीषण युद्ध का मौजूद दर्शकों ने पूरा आनंद लिया तो वही हजारों की संख्या में पहुंचे लोगों ने भगवान राम की पूजा करते हुए उन्हें पुष्प अर्पित किए इसके बाद रावण और कुंभकरण के विशाल पुतलों का दहन किया गया।
पुतला दहन के बाद भगवान राम की विजय यात्रा पूरे नगर में बैंड बाजे के साथ निकाली गई । मेले को लेकर पुलिस व प्रशासन द्वारा भी सुरक्षा के पुख्ता किए गए थे इस दौरान एसडीएम प्रमोद कुमार, सीओ सुमित पांडे, पूरे मेले की निगरानी पर जमे रहे।
मेले का शुभारंभ रामनगर विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने किया जबकि इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख मंजू नेगी, ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख संजय नेगी के अलावा कई लोग मौजूद रहे इस दौरान रामलीला कमेटी के अध्यक्ष राजीव अग्रवाल गुर्जर, उपाध्यक्ष अमित अग्रवाल, सचिव प्रदीप कपूर, महा प्रबंधक राजेंद्र मित्तल, सहायक महाप्रबंधक पुनीत अग्रवाल, निर्देशक राजीव अग्रवाल मोनू, राजीव मित्तल, विकास अग्रवाल, पीयूष अग्रवाल, दीपक अग्रवाल सहित कई लोग मौजूद रहे।


