ई चौपाल: रामनगर की यातायात व्यवस्था और नशा उन्मूलन पर एसएसपी का फोकस

ख़बर शेयर करें -

जनता से रूबरू…
एसएसपी ने ई-चौपाल में रामनगर की जनता की जानी समस्याएं, मांगे सुझाव
अपराध रोकने को सीसीटीवी लगाने और बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन के निर्देश

नैनीताल/रामनगर। कॉर्बेट हलचल
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल अंकल भट्ट की ओर से सोमवार को 17 अक्टूबर को ई चौपाल के जरिए से रामनगर की जनता के साथ ऑनलाइन संवाद किया। ई–चौपाल में एसएसपी ने रामनगर क्षेत्र की जनता की समस्याएं जानकर इनके निदान के सुझाव मांगे। इस दौरान शहर की लचर यातायात व्यवस्था और नशे की फैलती प्रवृत्ति पर लगाम कसने की मांग की गई।

मालधन में चीता मोबाइल सक्रिय करें
ई चौपाल में लोगों ने बताया कि मालधनचौड क्षेत्र के स्कूलों, पंचायतघरों के आसपास कुछ नशाखोरों द्वारा नशा कर उपद्रव किया जा रहा है। एसएसपी ने प्रभारी निरीक्षक रामनगर को निर्देशित किया गया है कि मालधनचौड़ क्षेत्र में चीता मोबाइल टीमों को सक्रिय कर उपद्रवियों पर वैधानिक कार्यवाही करें।

नशा कारोबारियों पर गैंगस्टर लगेगा
नशे के विरुद्ध जनपद की एसओजी को शामिल करके थाना स्तर पर कुशल कर्मियों की टीम बनाकर अभियान चलाया जायेगा। तथा नशा तस्करों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही की जाएगी। नशा बेचने में सक्रिय कारोबारियों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही भी की जाएगी। इसके साथ नशा मुक्ति अभियान से नशा उन्मूलन के प्रयास किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर पुलिस ने एन0आई0 एक्ट के अंतर्गत 01 वारंटी को किया गिरफ्तार

पालिका और पीएसी की मदद से अतिक्रमण हटाएं
ई संवाद में लोगों ने बताया कि बाजार क्षेत्र में ठेले, रेहड़ी वाले अनावश्यक रूप से अतिक्रमण करते हैं। एसएसपी ने सीओ को निर्देशित किया गया कि थाना रामनगर, नगरपालिका तथा पीएसी की संयुक्त टीम बनाकर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाय।

मुख्य सड़क के इतर भी सीसीटीवी कैमरे लगाएं
लोगों ने एसएसपी को बताया कि शहर की मुख्य सड़कों में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, परंतु अन्य सड़कों में सीसीटीवी न होने के कारण चोरी, लूट जैसी घटनाएं होती रहती है। इस संबंध में एसएसपी ने इन सड़कों पर भी सीसीटीवी कैमरे लगाने की बात कही गई तथा क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों से भी सहयोग करने की अपेक्षा की गई है।

टेंपो ई-रिक्शा का किराया और रूट तय करें
टेंपो, ई रिक्शा चालकों द्वारा मनमाना किराया वसूलने और मनचाहे रास्तों को अपनाकर ट्रैफिक बाधित करने की शिकायत पर एसएसपी ने सीओ रामनगर को निर्देश दिए कि उपसंभागीय परिवहन अधिकारी रामनगर तथा निरीक्षक यातायात रामनगर के साथ मिलकर टेंपो, ई रिक्शा चालकों के किराए के रेट तथा रूट निर्धारित किए जाएं।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर पालिका परिसर में पुस्तकालय बनाने की मांग

रामनगर के लिए प्रभावी ट्रैफिक प्लान बनेगा
एसएसपी ने बताया कि रामनगर क्षेत्र में सुगम यातायात के लिए वाहनों के लिए पर्याप्त पार्किंग व्यवस्था और प्रभावी ट्रैफिक प्लान बनाया जाएगा। यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए ट्रैफिक कर्मियों को भी बढ़ाया जाएगा। ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन कर सड़क दुर्घटना करने की शिकायतों पर एसएसपी ने प्रभारी निरीक्षक यातायात रामनगर को ट्रैफिक नियमों का पालन कराने के लिए लगातार चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए।

होटलों में कार्य करने वाले लोगों का सत्यापन करें
ई चौपाल में बताया गया कि रामनगर क्षेत्र में बाहरी व्यक्तियों एवं संदिग्धों द्वारा चोरी की घटनाओं को किया जाता है। इस पर एसएसपी ने प्रभारी निरीक्षक को निर्देशित किया कि घरों के किरायदार, होटल रिजॉर्ट तथा व्यक्तिगत अनुष्ठानों में कार्य कर रहे बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन किए जाय।

सड़क दुर्घटना के सभी मुकदमे दर्ज करें
रामनगर क्षेत्र में सड़क दुर्घटनाएं बढ़ने की घटनाओं पर एसएसपी ने लोगों को आश्वस्त किया कि इसके लिए नैनीताल पुलिस संवेदनशील तथा गंभीर है। सड़क दुर्घटनाओं में आवश्यकतानुसार MACT के प्रावधानों के तहत स्थानीय थाने में मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर के मोहित जोशी को राजनीति विज्ञान में पीएचडी की उपाधि

पटाखा मार्केट का चिहनीकरण करें
एसएसपी ने प्रभारी निरीक्षक को निर्देश दिए दीपावली पर्व के शांतिपूर्ण आयोजन के लिए व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर पटाखा मार्केट का चिन्हीकरण तथा पर्व से जुड़े अहम पहलुओं पर वार्ता की जाए। एसएसपी ने चौपाल में मौजूद लोगों का आह्वान किया कि किसी भी समस्या तथा परेशानी होने पर प्रभारी निरीक्षक रामनगर से तथा रामनगर थाने में स्थापित हेल्प डेस्क पर जाकर रिपोर्ट कर सकते हैं।

ये लोग रहे मौजूद
ई चौपाल के दौरान बलजीत सिंह भाकुनी सीओ रामनगर, अरुण कुमार सैनी प्रभारी निरीक्षक रामनगर, अग्निशमन अधिकारी रामनगर, क्षेत्रीय विधायक प्रतिनिधि, सभासद, प्रधान, व्यापार मंडल के लोग तथा स्थानीय लोग मौजूद रहे।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali