रचनात्मक शिक्षक मंडल द्वारा पटरानी में मजदूर परिवारों के बच्चों के लिए संचालित सावित्रीबाई फुले सांयकालीन स्कूल और डा भीमराव अंबेडकर बालिका कंप्यूटर सेंटर में अध्ययनरत 115 बच्चों को आज बीस हजार रुपए से अधिक की शैक्षणिक सामग्री वितरित की गई।शैक्षणिक सामग्री के साथ साथ बालिकाओं को सेनेटरी पैड भी प्रदान किए गए। शिक्षक मंडल के संयोजक नवेंदु मठपाल के अनुसार मूल रूप से हल्द्वानी निवासी,वर्तमान में अमेरिका निवासी वंदना जोशी एवम उनके पति पंकज पंत द्वारा दी गई बीस हजार रुपए की सहायता से यह शैक्षणिक सामग्री व सेनेटरी पैड सामग्री बांटी गई है।
इस आर्थिक सहयोग को दिलवाने में राजकीय शिक्षक संघ उत्तराखंड की नैनीताल जनपद मंत्री नमिता पाठक की मुख्य भूमिका रही।श्रीमती नमिता पाठक के अनुसार इन सांयकालीन स्कूल व कंप्यूटर सेंटर की जरूरतमंद बालिकाओं को अब नियमित रूप से सेनेटरी पैड दिए जाएंगे।
सामग्री वितरण के अवसर पर जिला मंत्री नमिता पाठक,ब्लाक अध्यक्ष कोटाबाग हेमलता जोशी, मंडलीय संयुक्त मंत्री ममता पाठक,मंडलीय उपाध्यक्ष कृष्णा बिष्ट,जिला संरक्षक रेखा धानिक ,नवेंदु मठपाल,रेखा बाराकोटी,रिंकी आर्या,जानकी देवी,हरीश चंद्र,सुनील मावड़ी के साथ साथ अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।


