छोटे के खिलाफ थाने पहुंचा बड़ा भाई, दुकान से माल चुराने और मारपीट करने का आरोप

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। एक युवक ने अपने भाई पर दुकान की दीवार तोड़ कर माल उड़ाने, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-(उत्तराखंड) आस्था के नाम पर ढोंग नहीं “ऑपरेशन कालनेमी” में 11 बहरूपिये बाबा दबोचे गए

पुलिस को सौंपी तहरीर में मानपुर उत्तर, रामपुर रोड निवासी हितेंद्र आनन्द पुत्र स्व. केवलानन्द ने कहा है कि बीती 30 जुलाई की रात उसके घर से दीवार तोड़ने की आवाज आ रही थी। जब वह सुबह दुकान में पहुंचा तो उसका छोटा भाई हिमांशु अपने कमरे की तरफ से दीवार को तोड़ रहा था।

यह भी पढ़ें 👉  रिश्वतखोरी का पर्दाफाश, खंड शिक्षा अधिकारी और प्रधानाध्यापक गिरफ्तार

जब उसने डायल 112 में कॉल करनी चाही तो आरोपी ने उसका मोबाइल फोन तोड़ दिया। इसके बाद उसके साथ मारपीट की गई। आरोप है कि उसके भाई ने दुकान से सामान भी चोरी कर लिया। साथ ही उसे जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़ित ने कोतवाली पुलिस से आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है। 

Ad_RCHMCT