पूर्व सैनिक संगठन रामनगर के चुनाव हुवे संपन्न,चुनाव अधिकारी द्वारा घोषित किये गए नये पदाधिकारी

ख़बर शेयर करें -

आज़ दिनांक 27 अप्रैल 2024 को रामनगर मे पूर्व सैनिक उत्थान एवम कल्याण संगठन के चुनाव,चुनाव अधिकारी ऑनरी कैप्टेन सुरेन्द्र सिंह रावत (चुनाव अधिकारी) के तत्वाधान मे सम्पन्न कराये गए।जैसा की हम आपको बताते चले की पूर्व सैनिक संगठन के यह चुनाव प्रत्येक तीन वर्ष मे कराये जाते है।आज़ हुवे चुनाव मे लगभग 63 सरदार साहेबान व वीर सैनिको नें अपनें मत का प्रयोग किया,जिसमे निर्वरोध चुनाव करने पर सहमति बनी,चुनाव मे चौदह व्यक्तियो द्वारा नामांकन किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  भारी बारिश से उत्तराखंड बेहाल: कई सड़कें बंद, अभी भी सात मजदूर लापता

जिस पर सभी व्यक्तियो को विशेष पद भार ग्रहण करवाए गए और निर्वरोध चुनाव करवाया गया,कार्यकारिणी मे समिति के वरिष्ठ संरक्षक कैप्टेन हरगोविंद पाण्डेय,संरक्षक कैप्टेन हरगोविंद मासिवाल,अध्यक्ष सूबेदार मेजर कुलवंत सिंह रावत, उपाध्यक्ष सूबेदार बालम सिंह डंगवाल, सचिव हवलदार भुवन सिंह डंगवाल, उपसचिव हवलदार प्रकाश चंद सिंह, जॉइंट उपसचिव ओनरी नायबसूबेदार चंडी प्रसाद, कोषाध्यक्ष हवलदार भरत सिंह रावत (सेना मैडल), ऑडिटर ऑनरी कैप्टेन बहादुर सिंह भंडारी,

यह भी पढ़ें 👉  रुद्रप्रयाग: घोलतीर बस हादसे के बाद तेज़ बारिश के बावजूद जारी है सर्च ऑपरेशन, एक और शव बरामद, video

संघठन मंत्री हवलदार भारत बंधु व कार्यकारिणी सदस्य हवलदार लोकमान सिंह, हवलदार चन्दन सिंह अधिकारी, हवलदार रविन्द्र सिंह डंगवाल, हवलदार यशपाल सिंह आदि चुने गए, चुनाव पश्चात सभी पदाधिकारियों को पदभार ग्रहण करवाए गए व सूक्ष्म जलपान की व्यवस्था कराई गयी। कार्यक्रम मे उपस्थित सभी सरदार साहेबानो और पूर्व सैनिको द्वारा नयी कार्यकारिणी को शुभकामनायें दी गयी।

Ad_RCHMCT