रामनगर-घर मे लगी आग, फायर के जवानों ने कड़ी मेहनत से बुझाई आग, देखिये वीडियो

ख़बर शेयर करें -

अग्निशमन केंद्र रामनगर नैनीताल
आज शनिवार को समय 16:12 मिनट पर सोहेल मोबाइल नंबर 9368 993914 ने फायर स्टेशन आकर सूचना दी थी निकट खताडी मोहल्ले में किसी के घर में आग लगी है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-(देहरादून) नंदा गौरा योजना के लिए आवेदन को लेकर बड़ी अपडेट, अब इस तारीख तक करें आवेदन

फायर सर्विस यूनिट तुरंत घटनास्थल के लिए fsso महोदय के नेतृत्व में रवाना हुई जाकर देखा कि नजाकत अली निवासी खताडी ( रामनगर) के घर में शॉर्ट सर्किट से भीषण आग थी त्वरित कार्यवाही करते हुए फायर यूनिट रामनगर की टीम ने mfe से पंपिंग कर दो हौज पाइपों की सहायता से कड़ी मशक्कत कर आग को पूर्ण रूप से बुझाया। फायर यूनिट घटनास्थल से वापस फायर स्टेशन उपस्थित हुई।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-(रामनगर) मांस प्रकरण, वांछित अभियुक्त खताड़ी से गिरफ्तार

फायर यूनिट रामनगर
वाहन संख्या-Uk19GA/0048
वाहन संख्या-UK04GA/0346
लीडिंग फायरमैन सुशील कुमार दहिया,लीडिंग फायरमैन कश्मीर सिंह, चालक गिरीवर सिंह, चालक पुष्कर सिंह, फायरमैन देवेंद्र पाल, फायरमैन प्रकाश चंद्र, फायरमैन रविंद्र कुमार
फायरमैन पुष्कर रावत मौजूद रहे।

Ad_RCHMCT