उत्तराखंड में आग की तबाही, चार परिवारों की दुकानों और संपत्ति जलकर राख

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में भीषण अग्निकांड हो गया। उत्तरकाशी जिले के बड़कोट क्षेत्र के यमुनोत्री धाम से सटे खरसाली गांव में देर रात अचानक आग लगने से चार परिवारों की दुकानों, कारपेंटर की मशीनों, रसोईघर, अन्न भंडार कोठार और स्कूटियों को भारी नुकसान हुआ।

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस कांस्टेबल की हत्या मामले में हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, आरोपी की सजा बदली

सूचना मिलते ही ग्रामीण और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और समय रहते आग पर काबू पाया। ग्राम प्रधान नीतू उनियाल ने बताया कि इस हादसे में कोई जनहानि या पशुहानि नहीं हुई, लेकिन प्रभावित परिवारों का लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  कड़ाके की ठंड ने बढ़ाई मुश्किलें, अगले 5-6 दिन रहेंगे बेहद ठंडे

उन्होंने प्रशासन से आग पीड़ित परिवारों के लिए तुरंत आर्थिक सहायता और राहत पैकेज की मांग की। वहीं स्थानीय प्रशासन और अग्निशमन विभाग ने घटना की जांच शुरू कर दी है और प्रभावितों को मदद मुहैया कराने की तैयारी में जुट गए हैं।

Ad_RCHMCT