मौसम की करवट……
पिथौरागढ़ समेत बदरीनाथ-हेमकुंड साहिब की चोटियों पर बर्फबारी
धारचूला में दारमा घाटी के पास चीन सीमा पर 14 इंच तक बर्फ गिरी
देहरादून/हल्द्वानी। कॉर्बेट हलचल
उत्तराखंड में पिछले चार दिनों से हो रही बारिश से शनिवार को मौसम का मिजाज बदल गया। शनिवार को सीजन का पहला हिमपात हुआ। पिथौरागढ़ में धारचूला की चोटियों समेत बदरीनाथ धाम और हेमकुंड साहिब में भी बर्फबारी हुई है।पिथौरागढ़ की दारमा घाटी के पास चीन सीमा स्थित अंतिम चौकी में लगभग 14 इंच बर्फ और पहाड़ियों में एक फुट से अधिक बर्फबारी हुई है।
शनिवार शाम को केदारनाथ यात्रा शुरू
राज्य के लगभग सभी मैदानी और पहाड़ी इलाकों में कहीं रुक-रुक कर बारिश जारी रही तो कहीं बादल छाए हैं। वहीं केदारनाथ यात्रा सुचारू शनिवार को सुचारू की गई। सुबह 8 बजे तक सोनप्रयाग से 5780 श्रद्धालुओं ने धाम के लिए प्रस्थान किया। राजधानी देहरादून सहित आस पास के क्षेत्रों में भी रुक-रुककर बारिश का सिलसिला जारी है। उधर, बर्फबारी के बीच दारमा घाटी में अंतिम चौकियों में सुरक्षा बल के जवान मुस्तेदी से सीमा की सुरक्षा में लगे।
बागेश्वर समेत तीन जिलों में रविवार को भी बारिश
उतराखंड में रविवार को भी मौसम बिगड़ा रहेगा। देहरादून, टिहरी और बागेश्वर जिलों में अगले 24 घंटे में भारी बारिश की संभावना है। इसके मद्देनजर मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, इन जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है। कुछ इलाकों में तेज गर्जना के साथ बौछारें पड़ने और बिजली गिरने की भी आशंका है। ऐसे में मौसम विभाग ने जिला प्रशासन और आपदा प्रबंधन से जुड़े अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं।
पूर्णागिरि के दर्शन पर सोमवार तक रोक
चट्टान के लुढ़कने से ठुलीगाड़ से भैरव मंदिर तक आवागमन ठप हो गया। सड़क बंद होने से फंसे बाइक सवारों ने किसी तरह अपने वाहनों को पार कराया। प्रशासन ने मौसम के मद्देनजर पूर्णागिरि धाम के दर्शन करने पर सोमवार, 19 सितंबर तक रोक लगाई है। सड़क बंद होने से सेलागाड़ और आसपास के लोगों की आवाजाही पर असर पड़ा है।