हल्द्वानी। बैंक में बंधक सम्पत्ति को गैर कानूनी रूप से विक्रय कर बैंक से धोखाधड़ी कर दी गई। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस को सौंपी तहरीर में उत्तराखंड राज्य सहकारी बैंक के शाखा प्रबंधक ने कहा है कि गोल्ज्यू इन्फ्रास्ट्रक्चर के संचालक धनन्जय गिरि पुत्र जटाशंकर गिरि निवासी सुभाष नगर, हल्द्वानी ने अपनी सम्पत्ति बंधक रखकर 28 दिसम्बर 2015 को बैंक से 15 करोड़ रुपये का ऋण प्राप्त किया। बैंक के ऋण का भुगतान न करने के कारण जब बैंक ने इस संबंध में मौके पर जानकारी प्राप्त की तो पता चला कि उक्त धनन्जय गिरि ने बाकी लोगों के साथ मिलकर बैंक में बंधक सम्पत्ति को धोखे से विक्रय कर दिया है। इस मामले में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।