कोहरा और ठंड का अलर्ट! अगले दिनों उत्तराखंड में मौसम होगा ऐसा

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में मौसम अब चिंता का विषय बन गया है। जलवायु परिवर्तन और बदलते मौसम के पैटर्न का असर प्रदेश के तापमान पर भी साफ दिखाई दे रहा है। मानसून के दौरान सामान्य से अधिक बादलों और बारिश से आई आपदा ने कई क्षेत्रों में भारी तबाही मचाई। अब सर्दियों के करीब आने के बावजूद तापमान अपने असामान्य तेवर दिखा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-(देहरादून) आज धामी कैबिनेट द्वारा लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय, पढ़े विस्तार से

मौसम विज्ञान केंद्र के आंकड़ों के अनुसार, फिलहाल रात का न्यूनतम तापमान सामान्य स्तर पर बना हुआ है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि पोस्ट मानसून की बारिश पूरी होने के बाद ही दिन के तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में फर्जीवाड़े का खेल खत्म, कमिश्नर की छापेमारी में सनसनीखेज खुलासा

वहीं, मौसम विज्ञान केंद्र ने जारी पूर्वानुमान में बताया है कि बृहस्पतिवार से अगले छह दिन तक प्रदेशभर में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। दिन के समय धूप खिलने से पहाड़ी क्षेत्रों में ठंड से कुछ राहत मिलेगी, जबकि मैदानी इलाकों में ठंड का फिलहाल खास अहसास नहीं होगा।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर मांस प्रकरण में भाजपा कार्यकर्ताओं पर एकतरफा कार्रवाई का विरोध, अनिल बलूनी को सौंपा ज्ञापन

हालांकि, सुबह और शाम के समय मैदानी इलाकों में कोहरा छाने की संभावना है। पर्वतीय क्षेत्रों में शीतलहर चलने से ठंड और भी बढ़ सकती है, जिससे आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

Ad_RCHMCT