नई सरकार का गठन- मोदी कैबिनेट में इन चेहरों को मिल सकती है जगह

ख़बर शेयर करें -

मोदी सरकार 3.0 के मंत्रियों की लिस्ट फाइनल हो गई है और रविवार शाम को शपथ ग्रहण होने जा रहा है। इससे पहले संभी संभावित मंत्री प्रधानमंत्री आवास पर पहुंचे हैं। इस बार मोदी कैबिनेट में कई हैरान करने वाले नाम भी हो सकते हैं जिन पर पहले से चर्चा नहीं हो रही थी। इसमें रवनीत बिट्टू,  हर्ष मल्होत्रा, सुरेश गोपी, सोमनाथ ठाकुर, बंडी संजय जैसे नाम हैं। वहीं कई पुराने मंत्रियों को भी कैबिनेट में शामिल किया जाएगा। वहीं बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी इस बार मंत्रिमंडल में शामिल हो सकते हैं। वह पहले भी कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं। 

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-(बागेश्वर) ग्रामीणों के बिजली के भारी भरकम बिलों का डीएम ने लिया संज्ञान, ईई यूपीसीएल को कड़ी फटकार, सख्त निर्देश

इस बार मोदी मंत्रिमंडिल में दिल्ली से हर्ष मल्होत्रा को शामिल किया जा सकता है। वह पीएम आवास पहुंचे हैं। इसके अलावा शिवराज सिंह चौहान, मनोहरलाल खट्टर, एचडी कुमारस्वामी मोदी सरकार के नए मंत्री हो सकते हैं। गठबंधन से जिन नामों पर मुहर लगाई गई है उनमें चिराग पासवान, जीतनराम मांझी, सोमनाथ ठाकुर, जयंत चौधरी, सर्वानंद सोनोवाल, बंडी संजय, वीएल शर्मा, रक्षा खडसे शामिल हैं। टीडीपी के कोटे से दो मंत्री बनाए जा सकते हैं। इसमें राम मोहन नायडू और चंद्रशेकर पेम्मासानी का नाम शामिल है। जेडीयू से ललन सिंह को कैबिनेट मंत्री और रामनाथ ठाकुर को राज्य मंत्री बनाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में संदिग्ध परिस्थितियों मे गोली लगने से युवक की हुई मौत, फैली सनसनी

पुराने नामों में अमित शाह, नितिन गडकरी, राजनाथ सिंह, अनुप्रिया पटेल, अश्विनी वैष्णव, जी किशन रेड्डी, पीयूष गोयल, हरदीप सिंह पुरी, ज्योतिरादित्य सिंधिया, गजेद्र शेखावत, श्रीपद नायक, अश्विनी वैष्णव, निर्मला सीतारमण, अर्जुन राम मेघवाल, किरेन रिजिजू और मनसुंख मांडविया और शोभा करंदलाजे का नाम शामिल है। प्रधानमंत्री आवास पर एस जयशंकर भी पहुंचे हैं। वह भी मंत्रिपद की शपथ ले सकते हैं।

जानकारी के मुताबिक अहम मंत्रालय जैसे कि विदेश, रक्षा, गृह और वित्त बीजेपी खुद अपने पास रखेगी। वहीं कई मंत्री अपने पोर्टफोलियो पर रिपीट भी हो सकती है। रेल मंत्रालय फिर से अश्विनी वैष्णव को दिया जा सकता है। आज सुबह से ही नेताओं को फोन किया जाने लगा था। वहीं जिन नेताओं को फोन गया है वे पीएम आवास पर पहुंचे हैं। इसके अलावा रामदास आठवले और शांतनु ठाकुर भी मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। शपथ ग्रहण के बाद ही तय होगा कि किसे कौन सा विभाग दिया जाएगा। संभव है कि कई बड़े विभागों में  बदलाव ना किया जाए। 

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali